अच्छे संस्कार से परिपूर्ण बच्चे ही करते हैं सफल नेतृत्व

डीपीएस जानकीपुरम में ग्रेजुएट किंडर गार्डेन कार्यक्रम का आयोजन

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। घर के स्वच्छ वातावरण में अच्छे संस्कार का बीज माता पिता से ही बच्चों को प्राप्त होते हैं। अच्छे संस्कार से परिपूर्ण बच्चे जब पूरी तरह परिपक्व होते हैं तो वे अपने प्रभाव व्यवहार से विद्यालय, समाज देश का सफल नेतृत्व करते हैं। ये बातें मुख्य अतिथि कवित्री रूपा पांडे ‘सतरूपा’ ने बुधवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम में कक्षा प्रेप से कक्षा वन में जाने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित ग्रेजुएट किंडर गार्डेन कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों के समक्ष कही। इसी मौके पर सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि रूपा पांडे ‘सतरूपा’ ने अपनी बात को विस्तार देते हुए कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास प्राथमिक अवस्था से ही शिक्षकों के द्वारा विकसित किया जाता है। आत्मविश्वास द्वारा ही बच्चे जीवन में सफल होते हैं। इस आत्मविश्वास को संचारित करने का कार्य शिक्षक और अभिभावक की साझेदारी से ही संभव है। प्रधानाचार्या सुश्री नीरू भास्कर ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अपने बड़ों का आदर, समाज देश के प्रति अपनी जिम्मेवारियों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया जाना जरूरी है। डीपीएस स्कूल हमेशा पढ़ाई के साथ-साथ अपने बच्चों को संस्कार परक शिक्षा देकर उनके बेहतर भविष्य निर्माण के लिए कार्य कर रहा है। प्रधानाचार्या ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बच्चों ने धमाल मचाते हुए कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!