इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ ने तंबाकू व ड्रग्स के दुष्परिणामों के प्रति किया लोगों को जागरूक

क्लब की ओरक्लब ने "तंबाकू को न जीवन को हां" लिखे पैम्फ़्लेटस भी बांटे

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ ने फैजुल्लागंज कम्यूनिटी सेंटर, डिडौली गांव में सोमवार को एक सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें डॉ शालिनी गुप्ता व अन्य चिकित्सकों ने ग्रामवासियों को सामाजिक बुराई तम्बाकू व ड्रग्स के उनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के बारे में बताया गया। इस मौके पर सभी साथ का ओरल चेकअप भी किया गया।

चिकित्सको ने ग्रामवासियो को मुँह की सफ़ाई के प्रति जागरुक किया और उन्हें टूथब्रश व टूथपेस्ट का वितरण भी किया गया। सेमिनार में मौजूद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये क्लब की ओर से बिस्किट्स दिये गये। साथ ही ‘ से नो टू टबैको/ड्रग्स एन यस टू लाइफ’ लिखे पैम्फ़्लेटस बाँटे गये।कारगिल दिवस के अवसर पर शहीदों को भावभीनी श्रधांजलि व उनके देश के लिए दिये गए बलिदान को कैंडल जला कर याद किया गया। इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट मधू भार्गव, सेक्रेटरी स्मृता अग्रवाल, अनुपमा ओसवाल, एडिटर संगीता मित्तल और पूर्व प्रेसिडेंट वंदना अग्रवाल उपास्थित रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!