एल्डा फाउंडेशन के पांचवें स्थापना दिवस पर सम्मानित हुई शहर की हस्तियां

संस्था ने धूमधाम से मनाया अपना स्थापना दिवस

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। एल्डा फाउंडेशन के पांचवे स्थापना दिवस ‘एक बदलाव’ पर रविवार को आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली शहर की विभूतियों को सम्मानित किया गया।

अयोध्या रोड स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बाल आयोग उत्तर प्रदेश की पूर्व अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह, विशिष्ट अतिथि रेडियो सिटी की आरजे राशि जोहरी, विपिन सिंह बालियान, डॉ संजीव, समीर शेख मौजूद रहे।


मुख्य अतिथि जूही सिंह ने फाउंडेशन के
कार्यो की सराहना करते हुए संस्था को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने सेनेटरी पैड को निम्न दरों पर उपलब्ध कराने की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समाज के लिए बहुत ही आवश्यक है।

फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ पूजा शाहीन ने बताया कि संगठन द्वारा विशेष रूप से महिला सुरक्षा, स्वच्छ लखनऊ, साफ पेयजल की व्यवस्था एवं यातायात के ऊपर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने भविष्य में विद्यालयों एवं मदरसों में हाइजीन कॉर्नर की स्थापना एवं ऑर्गेनिक खेती के बारे में लोगों को जागरूक करने का कार्य शुरू करने की बात कही। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से उपाध्यक्ष हेमंत भसीन, महासचिव जुनैद अहमद, लखनऊ की अध्यक्षा राजश्री श्रीवास्तव, मधु दुबे, डॉली, नीरू, नीलम द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

इन विभूतियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में दीपक महाजन, वर्षा वर्मा, अनूप, नीतू पांडे, नीरू, रीता सिंह, मीनू, राखी लखन, मीनल द्विवेदी, प्रवीण द्विवेदी, डॉ पीयूष गुप्ता, आलोक सिंह, दिव्या गौरव त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, दिशा यादव, कुमारी यीशु वर्मा, डिंपल दत्ता, शक्ति बाजपेई, प्रीति सिंह, हेमा खत्री, मोहित सिंह चौहान, नीलू त्रिवेदी, नाहिद फातिमा, अरुण, सीए अहमद, सर्वजन कल्याण एसोसिएशन, विजय गुप्ता

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!