कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संभल में बनेंगे तीन और नए थाने

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी किए निर्देश

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार संभल में तीन नए थाने बनाएगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने, महिलाओं और जन-सामान्य को सुरक्षित वातावरण देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने यह जानकरीं देते हुए बताया कि प्रदेश के संभल के तहसील व थाना गुन्नौर के तहत एक नया पुलिस थाना जुनावई, थाना असमौली के अंतर्गत ग्राम ऐचोडा कम्बोह में नया पुलिस थाना ऐचोडा कम्बोह और थाना बहजोई के अंतर्गत ग्राम मुजाहिदपुर में स्थित कैलादेवी क्षेत्र में नया पुलिस थाना कैलादेवी की स्थापना के लिए आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इन तीनों नए थानों में जनशक्ति, पदों के सृजन आदि के लिए निर्देश अलग से निर्गत किए जाएंगे। इन नए पुलिस थानों के बनने से अधिक से अधिक आबादी की पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त व सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!