कोरोना : सीएमओ की अपील, वरिष्ठ नागरिक कोरोना टीकाकरण के लिए आगे आए

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 33 चिकित्सालयों में सोमवार से शनिवार तक प्रातः 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक कोविड टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय भटनागर ने लोगों से अपील की है कि 60 वर्ष से ऊपर व 45 से अधिक उम्र के को-मोर्बिडिटी वाले व्यक्ति अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं तथा खुद को और समुदाय को कोविड से सुरक्षित करने में सहयोग करें। मास्क लगायें, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें और बार –बार अपने हाथों को 40 सेकेण्ड तक साबुन व पानी से धोते रहें।| इन सावधानियों को अपनाकर कोरोना से बच सकते हैं। हमें दवाई के साथ कड़ाई भी करनी है, तभी हम कोरोना पर विजय पा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 33 चिकित्सालयों में सोमवार से शनिवार तक प्रातः 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक कोविड टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।

इन चिकित्सालयों में है टीकारण की सुविधा –

राम मनोहर लोहिया अस्पताल गोमती नगर, संजय गाँधी परास्नातक चिकित्सा संस्थान(एसजीपीजीआई), किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(केजीएमयू), राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय, साढ़ामऊ, लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय , एलडीए कॉलोनी, बलरामपुर अस्पताल, गोलागंज, भाऊराव देवरस अस्पताल, महानगर, टीबी अस्पताल ठाकुरगंज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल) , रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम, वीरांगना अवंतिबाई महिला चिकित्सालय, वीरांगना झलकारीबाई महिला चिकित्सालय, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐशबाग़, चन्दन नगर, अलीगंज, फैजाबाद रोड , नवल किशोर रोड, रेड क्रॉस, सिल्वर जुबली, टुड़ियागंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बक्शी का तालाब , चिनहट, मॉल, गोसाईंगंज, गुड़म्बा, काकोरी, मलिहाबाद, इटौंजा , नगराम, मोहनलालगंज, सरोजिनीनगर, बेस अस्पताल और कमांड अस्पताल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल), लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय और रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, राजाजीपुरम में कोवैक्सीन लगायी जा रही है।

37 स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी है निशुल्क टीकारण की सुविधा

37 स्वास्थ्य केंद्रों में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरूवार और शनिवार को प्रातः 9:30 से शाम 5 बजे तक कोविड टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।

यह चिकित्सालय हैं – नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज के अधीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आईआईएम रोड, जानकीपुरम और खुर्रम नगर, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐशबाग़ के अधीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाका और राजेंद्र नगर, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा नगर के अधीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरगापुर, सुग्गामाऊ और उजरियांव, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेड क्रॉस के अधीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर और छितवापुर, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली के अधीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा सदन और दौलतगंज, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदर नगर तेलीबाग और किला मोहम्मदी, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवल किशोर रोड के अधीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जियामऊ और निलमथा, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुड़ियागंज के अधीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहादतगंज और न्यू हैदरगंज, उत्तर रेलवे अस्पताल और कैंसर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जुग्गौर और पूरब गाँव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महोना और कुम्हरावां, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शी का तालाब के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कठवारा और राजागढ़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईंगंज के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगागंज और कटरा बक्कास, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काकोरी के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाँव और फतेहगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडी कला और रहीमाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल के अधीन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाजारगाँव और ससपन , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजिनी नगर के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नादरगंज (अमौसी) और हरौनी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसेंडी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!