गोमती नगर विस्तार के अपार्टमेन्टों के आरडब्ल्यूए को अनुरक्षण शुल्क की एफ.डी. सौपेंगे लविप्रा उपाध्यक्ष

24 सितम्बर को 12 अपार्टमेन्टों के रेजीडेण्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मेंटेनेंस फण्ड के रूप में कुल 1,21,90,694/- रूपये की एफडी सौपेंगे प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा गोमती नगर विस्तार के रिवर व्यू अपार्टमेण्टों एवं ग्रीनवुड अपार्टमेण्ट में रहने वाले आवंटियों को बड़ी राहत देते हुए अनुरक्षण शुल्क/ कारपस फण्ड जारी किया जा रहा है। शुक्रवार को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी इन 12 अपार्टमेन्टों के रेजीडेण्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मेंटेनेंस फण्ड के रूप में कुल 1,21,90,694/- रूपये की एफ0डी0 सौपेंगे।

ज्ञात हो कि इन अपार्टमेन्टों के आर0डब्ल्यू0ए0 लम्बे समय से अनुरक्षण शुल्क/कारपस फण्ड दिये जाने की मांग कर रहे थे, जिस पर उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए फण्ड रिलीज करने हेतु आदेश जारी किये थे।
प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक राजीव कुमार ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कारपस फण्ड एवं अनुरक्षण शुल्क वापस किये जाने के लिए उपाध्यक्ष महोदय द्वारा सचिव, वित्त नियंत्रक, मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, सम्पत्ति अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारी की समिति गठित की गई थी। समिति द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर कारपस फण्ड एवं अनुरक्षण शुल्क की अवशेष धनराशि में से 10 प्रतिशत धनराशि रोककर शेष धनराशि दिये जाने के आदेश पारित किए गए। 10 प्रतिशत रोकी गई धनराशि अन्य व्ययों में व्यय की गई धनराशि मिलान किए जाने के पश्चात् वापस की जाएगी। हस्तांतरित किये जाने वाली धनराशि एफ0डी0आर0 के रूप में होगी, जो कि प्राधिकरण द्वारा आर0डब्ल्यू0ए0 के साथ संयुक्त हस्ताक्षर से जारी होगी। वित्त नियंत्रक ने बताया कि यमुना, बेतवा, शिप्रा, सतलज, सरस्वती, रोहिणी, राप्ती, कावेरी, गंगा, अलकनंदा एवं ग्रीनवुड अपार्टमेन्ट ब्लाक-आई, जे तथा ब्लाक-एच के आर0डब्ल्यू0ए0 के पदाधिकारियों को एफ0डी0 के लिए फार्म दिये जा चुके हैं, जिन्हें उनके द्वारा भरकर यूको बैंक की प्राधिकरण भवन शाखा में जमा किया गया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा दिनांक-24 सितम्बर, 2021 को इन अपार्टमेन्टों के आर0डब्ल्यू0ए0 को अनुरक्षण शुल्क की एफ0डी0 सौंपी जाएगी।
अपार्टमेन्ट का नाम धनराशि (रू0 में)
यमुना 17,10,695/-
बेतवा 3,34,270/-
शिप्रा 8,33,520/-
सतलज 11,14,357/-
सरस्वती 14,18,840/-
रोहिणी 2,36,792/-
राप्ती 6,60,056/-
कावेरी 5,04,488/-
गंगा 21,84,695/-
अलकनंदा 21,77,712/-
ग्रीनवुड अपार्टमेंट ब्लाक-एच 5,55,961/-
ग्रीनवुड अपार्टमेंट ब्लाक-आई, जे 4,59,308/-

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!