छात्राएं बोली-अब और चुप नहीं रहना है उत्पीड़न नहीं सहना है

नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति श्रृंखला के अंतर्गत मार्च माह के प्रथम सप्ताह एक मार्च  को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय से निकल कर आस पास क्षेत्रों से होते हुए वापस महाविद्यालय में समाप्त हुई।
रैली में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें अंकिता शुक्ला, वैष्णवी मिश्रा, तपस्या मिश्रा, आराधना यादव, शताक्षी पांडे, प्रियांशी पोरवाल, बुशरा खान इत्यादि कई छात्राओं ने चार्ट पर लिख कर समाज मे जारूकता अभियान मे अपना सहयोग प्रदान किया। छात्राओं ने रैली में डॉ सविता द्वारा लिखित     स्लोगन
“अब और चुप नहीं रहना है
उत्पीड़न नहीं सहना है
अपने अधिकारों को जानो
अपनी ताकत को पहचानो
औरों से ना करो उम्मीद
साहस से ही निश्चित जीत
गलत का देना कभी ना साथ
चाहे अपनों का हो हाथ”
को बड़े ही उत्साह पूर्वक उच्च स्वर में उच्चारित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की मिशन शक्ति समिति में डॉ सविता सिंह, डॉ विशाखा कमल, डॉ रश्मि अग्रवाल, डॉ उषा मिश्रा, लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ विवेक तिवारी, डॉ मीनाक्षी, डॉ बृजबला मिश्रा इत्यादि ने भी छात्राओं के मनोबल को प्रोत्साहित किया।
इसी के साथ ही डॉ सविता सिंह के द्वारा सेल्फ डिफ़ेंस की ट्रेन्निंग भी छत्राओ को दी गयी। मिशन शक्ति पर्रामर्श सत्र डॉ बृजबला मिश्रा द्वारा संचालित किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!