छात्र छात्राओं ने होली प्राकृतिक रंग से खेलने की अपील की

राजाजीपुरम के देश भारती पब्लिक इन्टर कॉलेज की सभी शाखाओं में रंगोत्सव का आयोजन

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। राजाजीपुरम के देश भारती पब्लिक इन्टर कॉलेज की सभी शाखाओं में बुधवार को रंगोत्सव का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्था के प्रबंधक वेद व्रत वाजपेयी ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। श्री बाजपेयी ने शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को होली के त्योहार का महत्व बताया। साथ ही सावधानी पूर्वक रंग खेलने और प्राकृतिक रंगों के उपयोग करने की अपील की। इस अवसर पर आयोजित रंगोली, पोस्टर, स्लोगन, कविता लेखन एवं भाषण प्रतियोगताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्था के उपप्रबंधक मनु व्रत वाजपेयी ने सभी विजेताओं को पुरस्कार बांटे। उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों पर पुष्प वर्षा की और टीका लगा कर पर्व की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में प्रिंसिपल सुशील कुमार मिश्र व इंचार्ज रेखा मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!