जेवर और नकदी समेट कर रफूचक्कर हुई दुल्हन

मड़ियांव इलाके की घटना, जालसाज ने झांसा देकर कराई थी शादी, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ। मड़ियांव के ककौली गांव में जालसाजों ने एक युवक को झांसा देकर शादी कराई। शादी के एक महीने बाद ही दुल्हन नकदी और जेवर समेट कर भाग निकली। पीड़ित युवक ने दुल्हन व उसके साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक मड़ियांव के ककौली गांव निवासी मनोज कुमार शर्मा कारपेंटर का काम करता है। मनोज के मुताबिक गांव के ही रहने वाले संतराम ने उसकी शादी कराने का झांसा दिया। जिसके बदले आरोपित ने उससे काफी रुपये भी वसूल किए। शादी का दबाव बनाने पर आरोपित उसे लेकर बस्ती गया। जहां उसने अंशिका नाम की युवती से 17 मार्च को मंदिर में शादी करवा दी। इस मौके पर युवती के कथित माता-पिता भी आए थे, लेकिन काफी प्रयास के बावजूद युवती के मायके की जानकारी नहीं दी जा सकी। पीड़ित मनोज के मुताबिक सोमवार को अंशिका घर में रखे 20 हजार रुपये समेत जेवर और कपड़े लेकर फरार हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और फरार महिला की तलाश शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!