टेढ़ीपुलिया चौराहे से 12 अप्रैल को हटाया जाएगा अतिक्रमण

नगर निगम जोन तीन की जोनल अधिकारी ने डीसीपी उत्तरी को पत्र लिखकर मांगा पुलिस फोर्स, कब्जेदारों में हड़कंप

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। आखिर टेढ़ीपुलिया चौराहा से अतिक्रमण हटाने का रास्ता साफ हो गया है। नगर निगम 12 अप्रैल को एक बड़ा अभियान चलाकर चौराहा के 100 मीटर के दायरे से अतिक्रमण हटाने के साथ साथ गुड़म्बा थाने तक अभियान चलाएगा। इसके लिए नगर निगम जोन तीन के जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट ने पुलिस उपायुक्त उत्तरी को पत्र लिखकर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

राजधानी के कई चौराहे दिन भर जाम से जूझते हैं।  सुबह और शाम में यहां स्थितियां और भी गम्भीर जो जाती है। ऐसे व्यस्तम चौराहों में टेढ़ी पुलिया चौराहा, रिंग रोड भी शामिल है। चौराहे को जाम से निजात मिल सके, इसके लिए डीसीपी उत्तरी एस चिन्नपा ने पहल की। 29 मार्च की शाम को उन्होंने टेढ़ीपुलिया चौराहा पहुंचकर वहां का मौका मुआयना किया। चौराहा सुचारू रूप से संचालित हो, इसके लिए डीसीपी उत्तरी ने एसीपी महानगर जया शांडिल्य को इस काम का जिम्मा सौपा। एसीपी महानगर ने टेम्पो यूनियन के प्रतिनिधियों, चालकों व सड़क पर ठेला लगाकर सब्जी बेचने वालों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी के पक्ष को गम्भीरता से सुना और समस्या के स्थायी समाधान को लेकर उनकी राय ली। सभी पक्षों की रायशुमारी से यह बात निकल कर सामने आई कि चौराहा के चारों ओर फुटपाथ के अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। टेम्पो टैक्सी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश राज व उपाध्यक्ष राजन सिंह ने टेम्पो के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग की थी। जिसके बाद यह तय हुआ कि चौराहे से 50 मीटर की दूरी पर टेम्पो को खड़ा करने के लिए जगह उपलब्ध करा दी जाए। वहां एक समय में तीन टेम्पो चालक एक लाइन में खड़े होकर सवारियां लें सकेंगे जिसके बाद एसीपी महानगर जया शांडिल्य ने बैठक में मौजूद नगर निगम जोन तीन व जोन सात के अधिकारियों से चौराहा से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद नगर निगम द्वारा फुटपाथ पर कब्जा करने वालों को नोटिस दी गई। एसीपी महानगर जया शांडिल्य ने कहा कि जिस दिन नगर निगम फोर्स मांगेगा, उसे पर्याप्त फोर्स उपलब्ध करा दिया जाएगा। नगर निगम जोन तीन की जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट ने बताया कि 12 अप्रैल को टेढ़ी पुलिया चौराहा से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए पुलिस उपायुक्त उत्तरी को पत्र लिखकर पुलिस फोर्स मांगा गया है। अम्बी बिष्ट ने बताया कि चौराहा के साथ ही गुड़म्बा थाने तक का अतिक्रमण हटाया जाएगा। वही जोन सात की जोनल प्रभारी प्रज्ञा सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान जोन सात के भी कर्मचारी मौजूद रहेंगे। उधर नोटिस मिलने से अबैध कब्जेदारों में हड़कम्प मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!