देवंकी नंदन ठाकुर के भजनो पर मोहनलालगंज में जमकर झूमें भक्त

मोहनलालगंज में कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर की एक दिवसीय भजन संध्या का हुआ आयोजन,भजनो पर जमकर झूमें भक्त

लखनऊ।...बड़ी दूर नगरी..बड़ी दूर नगरी….कैसे आऊ रे सवारियां….कैसे आऊ रे मन बसिया.. कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज ने कोरोना गाइड लाइन का पालन कराते हुये मोहनलालगंज के सत्य शिव रिसार्ट में आयोजित एक दिवसीय भजन संध्या में अपने श्री मुख से सुनाया तो पडांल में बैठे भक्त अपने स्थान पर खड़े होकर झूमने लगे।जिसके बाद कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज ने कर दे नईया पार हमारी….कर दे नईया पार हमारी….छोड़ो ना मुझे द्वार कन्हईया सहित पत्थर की राधा प्यारी…..पत्थर के कृष्ण मुरारी…पत्थर से पत्थर घिसकर पैदा होती चिंगारी सहित एक के बाद एक भजन सुनाकर भक्तो को सरोबोर कर दिया।कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर की एक दिवसीय भजन संध्या का शुभारम्भ आयोजक राजेश पांडे,सर्वेश पांडे ने भगवान कृष्ण कन्हैया की आरती कर किया।जिसके बाद कथा वाचक देवंकी नंदन ठाकुर ने विश्व शांति के लिये प्रार्थना करने के साथ ही पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी,समाजसेवी गोपाल शुक्ला,इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा,एस एसआई रमेश चन्द्र,राकेश द्विवेदी,
विजय जायसवाल,अनुपम मिश्रा,नीतिश रस्तोगी,राघवेन्द्र तिवारी को पटका भेटकर मंच पर सम्मानित किया। भजन संध्या में कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर के भजन आज ब्रज में‌ होली रे रसिया भजन पर जमकर फूलो की होली खेली गयी,जिसमें भक्त भी जमकर झूमें।वही सखा-सखियों ने लांठ मार होली खेली। समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।भजन संध्या का आयोजन राजेश पांडे व सर्वेश पांडे द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये मास्क लगाकर आये भक्तो को सोशल डिस्टेसिगं से पडांल में बैठाकर किया गया।इस मौके पर हरिशंकर शुक्ला,छविनाथ मिश्रा सहित काफी सख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!