नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज में कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मनाया

एनसीसी की छात्राओं ने पोस्टर बनाकर एवं कविता पाठ कर जवानों की वीरता को किया याद

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज में कारगिल विजय दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो ० अनुराधा तिवारी ने एक तरफ तो कारगिल में शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए आंखें नम की तो दूसरी तरफ विजय दिवस की शुभकामनाएं दी। उनके ओजपूर्ण वक्तव्य से सभी एनसीसी की कैडेट्स का मनोबल , जोश और उत्साह से भर दिया। उन्होंने सभी छात्राओं को उनके देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझाने का प्रयत्न किया और उनके द्वारा प्रस्तुत कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में कविता पाठ एवं गीत की सराहना की। इस अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार ऑपरेशन विजय के दौरान कई भारतीय वीर जवानों ने निडरता के साथ अपने जीवन की आहुति दे दी और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए उत्साह के साथ अपने आप को बलिदान किया। ऑपरेशन विजय की सफलता 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने प्रमुख चौकी की कमान संभालते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों से छीन ली थी। कारगिल युद्ध ६० से भी अधिक दिनों के लिए लड़ा गया और 26 जुलाई को समाप्त हुआ ।उन्ही शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में कारगिल विजय दिवस आज के दिन मनाया जाने लगा । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना कैडेट अंकिता सिंह ने किया उसके पश्चात रोशनी ने स्वागत गीत से सभी अतिथियों का स्वागत किया। “अपने लहू से सीखा है उन परवानो ने, यूं ही नहीं यह वादियां जन्नत कहलाती हैं।” इन शब्दों के साथ रश्मि गौतम ने अपनी कविता का पाठ बड़े ही जोश से किय किया। कैडेट पलक सिंह, नंदिनी बाजपेई, तपस्या मिश्रा, मौली श्रीवास्तव, शताक्षी आदि एनसीसी की छात्राओं ने पोस्टर बनाकर एवं कविता पाठ के द्वारा इस दिवस को उत्साह पूर्वक मनाया। कैडेट चित्रांशी एवं कैडट कोमल वर्मा ने स्पीच द्वारा अपनी बात प्रस्तुत की । “आओ मिलकर सलाम करें, उनको जिनके हिस्से में यह मुकाम आया खुश नसीब है वो, खून का कतरा जो, देश के काम आया।” इस जज्बे के साथ एनसीसी की एसोसिएट ऑफिसर लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा ने कारगिल दिवस की विस्तृत जानकारी देकर सभी कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया और विजय दिवस में प्रतिभागिता हेतु सभी को साधुवाद दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ शरद कुमार वैश्य, डॉ विवेक तिवारी, डॉ जयप्रकाश वर्मा, डॉक्टर पारूल मिश्रा, डॉ उषा मिश्रा, डॉ विनीता लाल, डॉ अरविंद इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!