बसंतकुंज योजना की लाॅटरी से प्राधिकरण को होगी 46 करोड़ से अधिक की आय

121 भूखण्डों के सापेक्ष 2398 लोगों ने कराया पंजीकरण

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में रिक्त भूखण्डों की लाॅटरी 22 अप्रैल 2022 को गोमती नगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हाॅल में सम्पन्न हुई। इस लाॅटरी से प्राधिकरण को 46 करोड़ से अधिक की आय होगी।
नजूल अधिकारी अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बसंतकुंज योजना में 300 वर्गमीटर के 7, 200 वर्गमीटर के 27, 162 वर्गमीटर के 5, 112.50 वर्गमीटर के 74 तथा 72 वर्गमीटर के 8 भूखण्डों के आवंटन हेतु 10 नवंबर 21 से 15 दिसंबर 21 तक आन-लाइन पंजीकरण खोले गये थे। इन 121 भूखण्डों के सापेक्ष 2398 लोगों ने पंजीकरण कराया था। इन आवेदकों के मध्य आज इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हाॅल में सुबह 10ः30 बजे से लाॅटरी निकालनी शुरू की गई, जो कि शाम 6ः30 बजे सम्पन्न हुई। लाॅटरी प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती गई। जिसमें आवेदकों द्वारा स्वयं ही अपने हाथों से फ्लैटों की लाॅटरी निकाली गई। पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी कराई गई, जिसका यूट्यूब पर सजीव प्रसारण भी किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन 121 भूखण्डों पर प्राधिकरण को 46,26,31,680/- रूपये की आय होगी। लाॅटरी की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, विशेष कार्याधिकारी राम शंकर, अधिशासी अभियन्ता प्रताप शंकर मिश्र, प्रोग्रामर एनालिस्ट राघवेन्द्र मिश्र, तहसीलदार विवेक शुक्ल के साथ दीपक राय, राजेश कुमार निगम, सीमा अग्रवाल, एजाज़ खान व सुनील कुमार का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!