मलिहाबाद में चाइल्डलाइन की टीम ने बॉक्सिंग में हुनर रखने वाली बालिकाओं को किया जागरूक

लखनऊ । फलों का राजा आम की तरह- तरह की किस्मों के लिए प्रसिद्ध मलिहाबाद अब बालिकाओं के बॉक्सिंग के हुनर ​​के लिए शीघ्र ही जाना जायेगा। मिशन शक्ति की भावना-सुरक्षा, सम्मान और स्वाबलम्बन को चरितार्थ करती बॉक्सिंग बालिकाओं के हौसलों को बढ़ाने वाली चाइल्डलाइन टीम मलिहाबाद पहुंची। जोश एकेडमी लखनऊ में बालिकाएं दूर दूर से मुक्केबाजी सीखने आती हैं।

बालिकाओं को शैफ अली खान द्वारा बॉक्सिंग की ट्रेनिग दी जा रही हैं, इस एकेडमी की बालिकाओ ने बॉक्सिंग में महारथ हासिल करने की ठानी है, जिसमें अनामिका नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मणिपुर खेल चुकी है, शिवानी ने केवल 12 दिन का अभ्यास करके स्टेट लेवल बॉक्सिंग किया। चेनिंग्स झांसी में प्रतिभाग कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, बालिका कांति ने छह: जिलों के स्तर पर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर छह: जिले में गोल्ड मेडल जीता है। ये बालिकाएँ अन्य बालिकाओं की तरह घर और अपने खेतों में भी काम करती हैं। सभी गरीब परिवारों से हैं, लेकिन जोश में बहुत आगे हैं, ओल तक जाने की तमन्ना रहती हैं। चाइल्डलाइन लखनऊ बाई ग्राम। फरीदी विकास खंड मलिहाबाद लखनऊ में इन बालिकाओं को जागरूक किया गया। साथ ही चाइल्डलाइन टीम द्वारा मलिहाबाद गल्लामंडी मे आमजनमानस, दुकानदार, तड़के को 1098 जागरूकता पैम्फलेट बांटे की गई। डॉ। संगीता शर्मा ने बॉक्सर बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान की जानकारी विस्तार से दी। लैंगिक शोषण, बाल विवाह, महिलाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा के विषय में जागरूक करते हुए, 1098,181,1090,112,1076 टोल फ्री नंबरों पर की जानकारी दी, साथ ही अपील भी की अगर किसी भी प्रकार की महिलाओं और बालिकाओं के साथ साथ हिंसा हो तो संबंधित टोल फ्री नंबर पर सूचना जरूर दे। चाइल्डलाइन निदेशक अंशुमाली शर्मा द्वारा बालिकाओं को अपनी स्वच्छता के लिए हाईजिन किट लिस्ट की गई। कार्यक्रम मे सिटी चाइल्डलाइन टीम से काउंसलर वर्षा शर्मा, टीम सदस्य विजेंद्र शर्मा, नवीन कुमार, वरुण, केंद्र समन्वयक आलमबाग बस स्टेशन कृष्ण प्रताप शर्मा, काउंसलर तेजस्वी शर्मा, टीम सदस्य ट्विंकिल सिंह, ज्योत्सना मिश्रा, संजना, तनु, तनु

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!