यूपी-बी टीम ने संस्कार ट्राफी पर किया कब्जा

चौक स्टेडियम में संस्कार ट्राफी (पैरा क्रिकेट) का आयोजन

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। संस्कार दिव्यांग जन वेलफेयर फाउन्डेशन एवं सौभाग्य फाउन्डेशन के तत्वावधान डिफरेन्टली ऐबल्ड फेडरेशन फार क्रिकेट (इण्डिया) तथा स्वराज कल्याण सेवा संस्थान, विक्टरी इण्डिया फाउण्डेशन के सहयोग से गुरुवार को चौक स्टेडियम में संस्कार ट्राफी (पैरा क्रिकेट) का आयोजन किया गया।

मैच में यूपी-बी टीम ने टास जीत कर पहले बल्ले बाजी का निर्णय लिया। विष्णु ने 40, अजमल 18, सूरज 16, फुरकान 14 रनों का योगदान दिया। जिसकी बदौलत यूपी-बी टीम ने 9 विकेट खो कर 152 रनों का लक्ष्य रखा।यूपी-ए टीम के गेंदबाजों में श्रेयांश ने 21 रन देकर 4 विकेट, कार्तिकेय ने 27 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में यूपी-ए टीम ने
बल्लेबाजी करते हुए अभय सिंह के धुंआधार 77 रन (11 चौके एवं 1 छक्का) , रवि कुमार ने 14, अंश साहू ने 12 एवं कार्तिकेय ने 7 रनों का योगदान किया। यूपी-बी टीम के अशोक ने 25 रन देकर 3 विकेट, प्रदीप ने 15 रन देकर एक विकेट, विक्रम ने 41 रन देकर 1 विकेट लेकर मैच को टाई करा दिया। सुपर ओवर में यूपी-ए टीम ने एक ओवर में 6 रन बनाये जिसके जवाब में यूपी-बी टीम ने 4 गेंदों में 7 रन बना कर संस्कार कप पर अपना कब्जा जमा लिया।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन अबु हुबैदा, अन्तर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी (लक्ष्मण अवार्डी), साकेत शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं देवेन्द्र सिंह, पार्षद (केशरी खेड़ा वार्ड) सहप्रभारी कैण्ट विधान सभा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का समापन/पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना, अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा अधिकरण एवं अतिथि के रूप में प्रतिमा श्रीवास्तव, सदस्य प्रशासनिक अधिकरण, सर्वेश कुमार पाण्डेय, रजिस्ट्रार, स्वतंत्र प्रताप, डिप्टी रजिस्ट्रार, राज्य लोक सेवा अधिकरण, रंजीत सिंह, पूर्व पार्षद, मनकामेश्वर वार्ड (राष्ट्रीय संयोजक, स्वच्छ पर्यावरण आन्दोलन सेवा), संजीव गोसाई, राष्ट्रीय खिलाड़ी, भारतोलन, संजय त्रिपाठी, सचिव, संस्कार दिव्यांग जन वेलफेयर फाउन्डेशन, कार्तिक श्रीवास्तव, सचिव, स्वराज कल्याण सेवा संस्थान, गिरजेश वर्मा, कोषाध्यक्ष, दिव्यांग फाउण्डेशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!