राजाजीपुरम के सरस्वती शिशु मंदिर में कोविड-19 का निःशुल्क टीकाकरण हुआ

शिविर में 12 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई गई

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। राजाजीपुरम के न्यू टेम्पो स्टैण्ड स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में मंगलवार को कोविड-19 का  निःशुल्क टीकाकरण शिविर लगाया गया। इसमें 12 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई गई। शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता अंजनी श्रीवास्तव ने खुद बूस्टर डोज लगवा कर किया। शिविर  में कुल 210 टीके लगाए गए। जिसमें 12 से 14 वर्ष के लिए कॉर्बीवेक्स की 43 डोज और 15 से 17 वर्ष के लिए कोवेक्सिन की 103 वैक्सीन लगाई गईं। वहीं 18 से अधिक उम्र के लोगों को कोविशिल्ड 64 खुराकें दी गईं और 60 वर्ष से ऊपर आयु वालों को बूस्टर डोज भी लगाए गए। कैम्प का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा महानगर के मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने किया। शिविर में मुख्य रूप से बीएचडब्ल्यू रेनू व नीलम देवी थी। कार्यक्रम में पार्षद राजीव त्रिपाठी, आयुष अग्निहोत्री, अभिषेक दिक्षित, कुलदीप, सुरेश यादव, शिवम द्विवेदी, अखिलेश दुबे, करुणेश पाठक, आशुतोष श्रीवास्तव अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!