लखनऊ में 6 सितम्बर को किया जाएगा वृहद कोविड 19 टीकाकरण दिवस का आयोजन

ज़िला प्रशासन ने 1 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य किया निर्धारित,160 सत्र स्थलों पर कुल 461 बूथों पर कराया जाएगा टीकाकरण

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार 6 सितम्बर 2021 को जनपद लखनऊ में वृहद कोविड 19 टीकाकरण दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कल दिनाक 6 सितम्बर को जनपद के 160 सत्र स्थलों के कुल 461 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर लगभग 250 लाभार्थियों को टीकाकृत किया जाएगा।

डीएम श्री प्रकाश ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 86400 के सापेक्ष जनपद लखनऊ में लगभग 1लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त अभियान में कोविशिल्ड एवं कोवैक्सिन दोनो प्रकार की वैक्सीन का प्रयोग करते हुए लाभार्थियों को प्रथम व द्वितीय खुराक से आच्छादित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उक्त अभियान हेतु ऑनलाइन स्लाट बुकिंग के अतिरिक्त 104 वर्क प्लेस सी0वी0सी0 भी बनाई गई है। जिसमे लाभार्थी को केवल आई0डी0 कार्ड (आधार, पैन, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) लेकर चिन्हित सत्र स्थलों पर जाना होगा जहाँ लाभार्थी को को-कोविन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए टीकाकृत किया जाएगा। उक्त अभियान में लाभार्थियों के बैठने, पेयजल, सेनेटाइजर व मास्क आदि की व्यवस्था की गई है।

ज़िलाधिकारी ने बताया कि कल जनपद में आज कुल 160 केंद्र (सेशन साइट्स) जिनमें 12 जनपद स्तरीय चिकित्सालयों यथा- बलरामपुर चिकित्सालय, डाॅ0 एस0पी0एम0 चिकित्सालय, लोकबंधु राज नारायण चिकित्सालय, रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, के0जी0एम0यू0, डाॅ0 आर0एम0एल0 चिकित्सालय,  बी0आर0डी0 चिकित्सालय महानगर, राम सागर मिश्र 100 शैय्या चिकित्सालय साढ़ामऊ, 100 शैय्या चिकित्सालय ठाकुरगंज, झलकारी बाई चिकित्सालय, अवंती बाई चिकित्सालय तथा 19 नगरीय एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 104 वर्क प्लेस सी0बी0सी0 सहित 07 अन्य स्थान सहित कुल 461टीकाकरण बूथों का आयोजन किया गया। जिसके लिए जनपदवासियों से ज़िलाधिकारी द्वारा अपील की गई के अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करा कर कोविड जैसी महामारी को समाप्त करने में अपना सहयोग प्रदान करे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!