विकास दूबे के परिजनों के बचाव में उतरे भाजपा एमएलसी उमेश द्विवेदी, सीएम योगी को लिखा पत्र

बिकरु गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे के परिवार को प्रताडि़त करने का आरोप

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। भाजपा एमएलसी उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर पुलिस पर विकास दूबे के परिजनों को परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इन लोगों को फर्जी मुकदमे के आधार पर फंसाया जा रहा है। पुलिस इन्हें लगातार प्रताड़ित भी कर रही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वसन दिया है कि इस मामले में किसी निर्दोष को नहीं फंसाया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी से विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने बिकरु गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे के परिवार को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पुलिस एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के परिवार के सदस्यों को लेकर एमएलसी ने आरोप लगाया कि पुलिस इनसे लगातार पैसों की वसूली में लगी है। पैसे न देने के स्थिति में परिवार के लोगों को बेवजह प्रताड़ित कर रही है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी ने आश्वासन दिया है कि कोई भी निर्दोष गलत नहीं फंसाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!