विश्व साइकिल दिवस पर युवाओं ने की साईकिल यात्रा

साइक्लोपीडिया' ग्रुप एवं 'यूथ हॉस्टल एसोसिएशन आफ इंडिया की शान-ए-अवध इकाई द्वारा हुआ आयोजन

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। ‘ साइक्लोपीडिया’ ग्रुप एवं ‘यूथ हॉस्टल एसोसिएशन आफ इंडिया की शान-ए-अवध इकाई के संयुक्त तत्वाधान में 3 जून को ‘विश्व साइकिल दिवस’ पर साइकिलिंग का आयोजन किया गया। साईकिल सवार पालीटेक्निक चौराहे से किसान पथ होते हुये इंदिरा डैम तक गये।

देश के साइकिल मैन के नाम से विख्यात नीरज प्रजापति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में विशेष कर उपस्थित थे। हरियाणा, सोनीपत के श्री प्रजापति ने देश में 11 लाख 11 हजार, 111 किलोमीटर की यात्रा का टारगेट रखा है। अब तक वह 26000 किलोमीटर की यात्रा 2.5 वषँ में पूरा कर चुके हैं।

किसानों को जैविक खाद प्रयोग करने के लिए कर रहे हैं प्रेरित

किसानों को जैविक खाद प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे है। इन्होंने साइकिलिस्ट को प्रोत्साहित किया। संस्था द्वारा इस अवसर श्री प्रजापति और शालनी पाहवा,भूषण अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

साईकिलिंग से रह सकते हैं फिट

साइकिलिस्ट साइकिल चलाकर कोरोना वायरस जैसी बीमारियों से लड़ने और अपने इम्युनिटी सिस्टम को स्ट्रांग करने के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। साइक्लोपीडिया ग्रुप के हेड विशाल शमाँ ने कहा इस कठिन समय में अपने को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साइकिलिंग करके फिट रह सकते है।

सुबह प्राकृतिक वातावरण में आक्सीजन प्राप्त कर सकते हैं

इकाई सचिव पंकज श्रीवास्तव ने कहा कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से सब परेशान हुये। वहीं सुबह-सुबह साइकिलिंग करके स्वच्छ और प्रदूषण रहित वातावरण में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते हैं।

प्लास्टिक को करे न

योगा प्रशिक्षक शाहबान खान ने कहा कि ‘सिंगल यूज प्लास्टिक को न कहें” की शपथ सबकों दिलवाई। इस कार्यक्रम संयोजक इकाई उपाध्यक्ष चंद्रभूषण अग्रवाल, कार्याकारणी सदस्य राजीव रावत सहित प्रदीप श्रीवास्तव, कमलेश, राजीव,संजीव, डॉ रिचर्ड,शान, उत्तम, विवेक, वसु, शालिनी तिवारी, नईम अंसारी, विमलेश राय, जया शाह, अविरल, प्रिया, डीजे, पी.सी. सिंह शामिल हुयें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!