वैक्सीन पर कांग्रेस की राजनीति : कांग्रेस नेता ने कहा पीएम मोदी ने पहले वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई,

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खुद कोरोना का टीका लगवाया और देश के लोगों को टीका लगवाने का संदेश दिया है, वहीं लोकसभा में कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पीएम के कोरोना वैक्सीन लगवाने पर सवाल उठाए हैं। वैक्सीन पर राजनीति करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा पीएम मोदी ने पहले वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई, जब वैज्ञानिकों ने कहा है कि वैक्सीन सुरक्षित है, तब जाकर लगवाई। अधीर रंजन ने आगे कहा ये तो नियम के हिसाब से हो रहा है, हिन्दुस्तान के वैज्ञानिकों ने जो नियम रखा था उसी के हिसाब से हो रहा है। मैनें तो तस्वीर देखी उसे लगा संयोग से कि 3 राज्य में चुनाव हैं इसलिए असम का गमछा, केरल और पुडुचेरी के नर्सरी हैं। पीए मोदी जो काम करते हैं उसमें एक संदेश भेजते हैं। तीन राज्यों से जुड़े हुए विचारों को वैक्सीनेशन, ऐसा लगता है कि वैक्सीनेशन पर चुनाव हावी है। एक हाथ में ऋषि अरविंद जी की तस्वीर हो जाती है और एक हाथ में गीतांजलि तो पांचो राज्य जुड़ जाते हैं। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा वैक्सीन लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी वैक्सीन लगवाए। इसके बाद उन्होंने वैक्सीन पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो रोड मेप तैयार किया गया था उसमें यह था। पहले कोरोना वॉरियर्स फिर सुरक्षाबल फिर 60 से अधिक उम्र वाले वैक्सीन लगवाए। प्रहलाद पटेल ने कहा कि कुछ लोगों की मानसिक्ता गलत है। पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाई जिससे देश में विश्वास बढ़ा है। हर जनप्रतिनिधि को शुल्क देकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। सबको टेस्ट करवाना चाहिए। ये हम सबकी जिम्मेदारी है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज तड़के सुबह अपने घर से केक लगवाने निकले। इस दौरान उनके साथ न कोई तामज़म था न ट्रैफ़िक का कोई रूट तय किया गया था। और न ही किसी को बताया गया था कि आज प्रधानमंत्री कब, कहां और किससे लगवाएंगे। प्रधानमंत्री सुबह 7 बजे एम्स पहुंचे और पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने कोरोना का टीका लगाया। इसके साथ ही पीएम ने वैक्सीन के बारे में फैलाए जा रहे पूरे अफवाहों पर विराम लगा दिया। जिसके बारे में विपक्ष सियासत कर रहा था। कोरोना काके लगने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा एम्स में को विभाजित -19 वैक्सीन का पहला डोज लिया गया। हमारे डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों ने वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में शानदार काम किया है। मैं उन सबसे वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं, जो योग्य हैं, आगे आएं और भारत को कोविड-19 से मुक्त करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!