संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिये आनन्दी फाउंडेशन दिन रात लोगो की मदद कर रही-

मदद मुहिम के दौरान कई बीमार पड़े फिर भी नही कम हुआ हौसला

क्राइम रिव्यू

लखनऊ ।संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिये मोहनलालगंज इलाके में आनन्दी फाउंडेशन के कार्यकर्ता दिन रात लोगो के बीच जाकर उनके दुख दर्द को बांट रहे।इस दौरान फाउंडेशन के कई कार्यकर्ता काम करते-करते बीमार भी पड़ गए।पर फाउंडेशन के लोगो का हौसला कम नही हुआ।बुधवार को फाउंडेशन ने अपने टैंकर से मोहनलालगंज के कई गांव में सेनेटाइजेशन कराया साथ मास्क साबुन वित्तरण कर टीकाकरण के लिये जागरूकता अभियान चलाया।

आनन्दी फाउंडेशन के आदित्य द्विवेदी ने बताया उनकी फाउंडेशन ने हेल्पलाइन की शुरुआत करने के साथ ग्रामीणों के बीच जाकर उनका हालचाल लेने के साथ दवाओं के साथ उन्हें साफ सफाई के लिये साबुन और मास्क देकर टीकाकरण कराने के लिये जागरूक कर रहे है।फाउंडेशन के उदभव मिश्रा ने बताया कि डेहवा खरेहना उत्तरगांव भीलमपुर मरुई रानीखेड़ा मानोहरापुर मीनापुर बेलहीयाखेडा डेबारिया लखनाखेड़ा कुश्मौरा जबरौली उमेदखेड़ा परेहटा सहित अन्य गांवो में संक्रमित इलाको में जाकर उनके कार्यकर्ताओं सेनेटाइजेशन का काम किया।साथ ही बीमारों को दवाओं की किट और साबुन देने के साथ लोगो से बात कर टीकाकरण के बारे में पूछकर उन्हें टीका लगवाने के लिये प्रेरित किया।

डाक्टर द्वारा परामर्श भी दिया जा रहा है——
फाउंडेशन के अधिवक्ता ललित मिश्रा ने बताया डाक्टर अनुराधा द्वारा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं की मदद से बीमारों को परामर्श देंने के साथ उन्हें दवाओं की किट भी वितरित की जा रही है। अब तक फाउंडेशन ने सैकड़ो बुखार जुखाम से पीड़ित लोगो को किट वितरित कर चुके है।
बीमार पड़ने पर भी कम नही हुआ हौसला———-
फाउंडेशन के आदित्य द्विवेदी ने बताया कि इस मदद अभियान के दौरान करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता बीमार पड़ चुके है।इसके बावजूद उनका और उनके अन्य कार्यकर्ताओ का हौसला कम नही पड़ा है।लगातार मदद की मुहिम को चलाया जा रहा है।उनकी इस मुहिम को देखकर काफी लोग उनके साथ भी जुड़ रहे है।और यही नही फाउंडेशन में आर्थिक मदद भी दे रहे जिसके चलते उनका अभियान बढ़ता जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!