सांसद पुत्र ने मड़ियांव थाने पहुंच कर दर्ज कराया बयान

मड़ियांव इलाके में सांसद पुत्र को गोली लगने का मामला

लखनऊ। मड़ियांव इलाके में बीते दिनों सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को संदिग्ध हालात में लगी गोली प्रकरण में कोर्ट से गिरफ्तारी स्टे मिलने के बाद रविवार को आयुष ने मड़ियांव थाने पहुंच कर पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया। बयान में उसने अपने विरोधी चंदन द्वारा उसे पिस्टल देने की बात कही है। इस पर पुलिस अब चंदन को थाने बुलाकर बयान दर्ज करेगी।
मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर व मलिहाबाद विधानसभा से विधायक जयदेवी कौशल के बेटे आयुष (30) को दो मार्च की देर रात मड़ियांव के छठामील इलाके में संदिग्ध हालात में गोली लग गई थी। उसे पुलिस की मदद से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिवारीजनों ने उसकी छुट्टी करवा ली थी। घटना के बाद आयुष ने अपने विरोधियों द्वारा उस पर गोली चलाने की बात कही थी। हालांकि पुलिस की कुछ ही घंटों की पड़ताल में यह खुलासा हो गया था कि आयुष ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए अपने साले आदर्श से खुद पर गोली चलवाई थी। 32 बोर का अवैध पिस्टल और कारतूस भी आयुष ने ही आदर्श को उपलब्ध कराई थी। इस मामले में पुलिस ने बीट इंचार्ज राधेश्याम मौर्य की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आदर्श को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि मुख्य आरोपी सांसद पुत्र आयुष पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। मंगलवार को इस मामले में आयुष का एक वीडियो सामने आया जिसमे उसने अपनी कथित पत्नी पर साले से मिलकर उसकी हत्या कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया। आयुष की इस वीडियो का समर्थन उसके भाई और मां जयदेवी ने भी किया था। शुक्रवार को आयुष को कोर्ट से गिरफ्तारी स्टे मिलने के बाद पुलिस ने उसे धारा-41 की नोटिस तामील करा कर थाने बुलाया। जिस पर वह रविवार को थाने पहुंचा और खुद के बयान दर्ज कराया। एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि आयुष ने ज्यादा कुछ स्पष्ट नहीं किया है, उसने अपने पूर्व साथी चंदन द्वारा उसे पिस्टल देने की बात कही है, जिस पर अब चंदन को नोटिस तामील करा कर बयान के लिए थाने बुलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!