सौंदर्य प्रतियोगिता में बिखरा हुस्न का जलवा

मॉडलिंग की बारीकियों से रूबरू हुए नए मॉडल्स

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर कर, उन्हें उनकी अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से फैशन मंथली के तत्वावधान में ड्रीम वर्ल्ड रिसोर्ट में आयोजित मॉडलिंग फेस्टिवल में युवा मॉडलिंग की बारीकियों व फैशन के नए आयामों से रूबरू हुए।

समारोह में कोरियोग्राफर अमित वर्मा ने फैशन के क्षेत्र में कदम रख रहे युवक युवतियों को मॉडलिंग की  बारीकियों से जहां अवगत कराया, वहीं रवि शंकर शर्मा  और रंजीत खटवानी ने  प्रतिभागियों को फैशन के क्षेत्र में उपजे नए आयामों से परिचित कराया।

इस अवसर पर फैशन डिजाइनर खुशी झा, साजिया कादिर, मंतशा कादिर, आमिर इदरीसी, जिशान, पंकज राव, सौम्या, विवेक, सुष्मिता भट्टाचार्य,   शहजाद कुरेशी, शोएब, ऋषभ, मन्नत एवं प्रांजली के डिजाइन किए हुए वस्त्रों सलवार सूट, साड़ी ब्लाउज, लहंगा,  शरारा,  गरारा, अचकन, शेरवानी, ट्राउजर शर्ट को मॉडलों ने धारण कर रैम पर कैटवॉक  कर प्रदर्शित किया।

प्रकाश कृपलानी के संयोजन में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस्टर नॉर्थ इंडिया का खिताब अक्षत तिवारी को मिला जबकि प्रशांत चतुर्वेदी और गौरव राय क्रमशः इस प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय रनरअप रहे । इसी प्रकार मिस नॉर्थ इंडिया सुपर मॉडल का खिताब लीना द्विवेदी को मिला, जबकि संध्या शर्मा व नेहा झा क्रमशः इस प्रतियोगिता की प्रथम व द्वितीय रनर अप रहीं।

इसी प्रकार मिस्टर यूपी सुपर मॉडल का खिताब तरुण वर्मा को मिला। जबकि शशि कांत वर्मा एवं एनके भारद्वाज एवं अरशद अहमद इस प्रतियोगिता के क्रमशः प्रथम व द्वितीय रनर अप रहे। इसी क्रम में मिस यू पी सुपर मॉडल का खिताब इलाक्षी तिवारी को मिला जबकि इसी प्रतियोगिता में सिमरन कौर व  मुस्कान अंसारी क्रमशः  प्रथम व द्वितीय  रनर अप रहीं। मिस्टर  फैशन मंथली सूरज कुमार और मिस फैशन मंथली जया दुबे रहीं।

समारोह के मुख्य अतिथि एसआर कॉलेज के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि मनीष वर्मा निदेशक ड्रीम वर्ल्ड ने अमन मल्होत्रा, तेजस्विनी टंडन, दीपक चौबे,  शिखा सिंह, आशीष मिश्रा, गीता साहू, भावना मिश्रा, विकास मिश्रा, स्मिता और अभिजीत को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर फैशन मंथली  सम्मान से सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!