इग्नू में जुलाई 2021 सत्र की ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ, 15 जुलाई से प्रवेश के लिए कर सकेंगे आवेदन
जुलाई 2021 सत्र में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों को इग्नू द्वारा संचालित 84 (सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं स्नातक) पाठ्यक्रमों में शुल्क में मिलेगी छूट

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ने जुलाई 2021 सत्र की ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। इग्नू के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पी.जी. डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी https://ignouadmission.samarth.edu.in/
लिंक के माध्यम से 15 जुलाई 2021 प्रवेश के लिया आवेदन कर सकते हैं। इग्नू ने जुलाई 2021 सत्र से कुछ कार्यक्रमों को ऑनलाईन विधि से भी शुरू किया है। ऑनलाईन कार्यक्रमों के लिए के https://iop.ignouonline.ac.in/ लिंक पर जाकर प्रवेश ले सकते हैं। डॉ0 रीना कुमारी, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने कहा है कि इग्नू ने जुलाई 2021 सत्र से ज्योतिष विज्ञान एवं उर्दू विषय में स्नातकोत्तर कार्यक्रम और सरल संस्कृत बोधक प्रमाणपत्र कार्यक्रम भी आरम्भ किया है। किसी भी विषय से स्नातक किये हुए इच्छुक अभ्यर्थी एम0ए0 ज्योतिष या एम0ए0 उर्दू विषय में प्रवेश ले सकते हैं। इन विषय की विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाईट www.ignou.ac.in से भी प्राप्त कर सकते हैं। डॉ0 रीना कुमारी ने बताया कि इग्नू ने ज्योतिष विज्ञान में दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया है। यह पाठ्यक्रम हिन्दी एवं संस्कृत दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। यह पाठ्यक्रम भारतीय ज्योतिष, ज्योतिषीय सिद्धान्त, काल, पचांग, मुहूर्त एवं कुण्डली निर्माण सम्बन्धी ज्ञान प्रदान करेगा। वर्तमान समय में यह पाठ्यक्रम बहुत ही उपयोगी एवं रोजगारपरक है। विद्यार्थी कॉमन सर्विस सेन्टर पर अपने प्रमाण-पत्रों एवं फोटो सहित सम्पर्क स्थापित कर ऑनलाईन प्रवेश की प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं। जुलाई 2021 सत्र में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों को इग्नू द्वारा संचालित 84 (सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं स्नातक) पाठ्यक्रमों में शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
डॉ0 मनोरमा सिंह, क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इग्नू स्नातक उत्तीर्ण किये हुए ऐसी सभी अभ्यर्थियो के लिए अवसर प्रदान करती है, जिन्हें किसी भी कारणवश नियमित विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं प्राप्त हो सका है। उन्होने बताया कि जुलाई 2021 सत्र से इग्नू ने एम0ए0 मे हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, ज्योतिषविज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, अनुवाद अध्ययन, गांधी एवं शान्ति अध्ययन विषयों मे आनर्स कार्यक्रम और बी0एस0सी0 में भूगर्भशास्त्र विषय मे आनर्स कार्यक्रम आरम्भ किये है। डॉ0 सिंह ने यह भी बताया कि इग्नू के 6 माह के प्रमाण-पत्र कार्यक्रम अभ्यर्थी के कौशल संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और किसी भी माध्यम से स्नातक या स्नातकोत्तर कर रहे विद्यार्थी 6 माह के प्रमाण-पत्र कार्यक्रम इग्नू से कर सकते हैं। डॉ0 सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय केन्द्र इस कोविड-19 के समय में गूगल मीट, वाट्सऐप, ई-मेल, फेसबुक लाइव प्रोग्राम के द्वारा विद्यार्थियों को सभी जानकारी देने का प्रयास कर रहा है।