इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ के कैम्प में 1008 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई
दो दिवसीय कैम्प का शुभारंभ महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ व सेवा भारती संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अलीगंज के चेतना स्कूल में निःशुल्क कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस कैम्प में 1008 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।कैम्प का शुभारंभ संयुक्ता भाटिया ने किया। कैम्प में चेतना स्कूल के 18 वर्ष से ऊपर के स्पेशल बच्चों व आस पास के नागरिकों को टीका लगाया गया।
कार्यक्रम के दौरान न्यूट्रिशन वीक के अंर्तगत एक माह का राशन भी महापौर द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर सेवा भारती के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, संगठन महामंत्री दिनेश, चेतना स्कूल की कोषाध्यक्ष व इनरव्हील क्लब की क्लब कॉरेस्पोंडेंटअलका बंसल, वर्षा कुमार, प्रेसिडेंट मधू भार्गव, सेक्रेटेरी स्मृता अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट शिखा दयाल, ट्रेज़ेरार आशी गर्ग, अनुपमा ओसवाल, वन्दना अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।