इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट एवं सीलिंग भूमि की सम्पत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में हुई बैठक

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने मंगलवार को इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट एवं सीलिंग भूमि की सम्पत्तियों के निस्तारण के लिए समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की इण्डिस्ट्रियल एरिया में 3.00 लाख वर्गफीट भूमि खाली कराई गई, जिसे नीलामी में लगाया गया है। वहीं, लगभग 2.50 लाख वर्गफीट की भूमि अभी और है। इस पर उपाध्यक्ष द्वारा उक्त रिक्त भूमि का नियोजन करके प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु सचिव पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई।
इसके अलावा उपाध्यक्ष ने ऐसी सम्पत्तियां जो लंबे समय से लीज पर हैं तथा वहां निर्माण नहीं किया गया है। उनमें पुर्नप्रवेश की कार्यवाही हेतु परीक्षण कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में उपाध्यक्ष को यह भी अवगत कराया गया कि इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की 7188 सम्पत्तियां लीज पर है जिन्हें फ्रीहोल्ड किया जाना है। इसके साथ ही 4478 सम्पत्तियां ऐसी हैं जिनमें पट्टा नवीनीकरण की कार्यवाही की जानी है। इस पर उपाध्यक्ष ने सम्पत्तियों के फ्रीहोल्ड एवं नवीनीकरण के लिए कैम्प के आयोजन का प्लान तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में उपाध्यक्ष को यह जानकारी दी गई कि अग्रसेन हाइट्स अपार्टमेण्ट का एक केस हाईकोर्ट में चल रहा है, जिसमें सीलिंग की भूमि शामिल होने की शिकायत की गई है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को इस केस का अध्ययन करके अगली बैठक मंे तथ्यात्मक आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।