एलडीए उपाध्यक्ष ने गोमती नगर विस्तार के अपार्टमेन्टों के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को सौंपी अनुरक्षण शुल्क की एफडीआर
12 अपार्टमेन्टों के रेजीडेण्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मेंटेनेंस फण्ड के रूप में कुल 1,21,90,694/- रूपये की एफडीआर दी गई

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने शुक्रवार को गोमती नगर विस्तार के 12 अपार्टमेन्टों के रेजीडेण्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मेंटेनेंस फण्ड के रूप में कुल 1,21,90,694/- रूपये की एफडीआर दी।
प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक राजीव कुमार ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यमुना, बेतवा, शिप्रा, सतलज, सरस्वती, रोहिणी, राप्ती, कावेरी, गंगा, अलकनंदा एवं ग्रीनवुड अपार्टमेन्ट ब्लाक-आई, जे तथा ब्लाक-एच के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को एफडीआर दी गई। अब अपार्टमेण्ट के पदाधिकारी अपने यहां सर्वसम्मति से निर्णय कराकर अपने स्तर से अपार्टमेण्ट का रख-रखाव कर सकते हैं।
इस अवसर पर अपार्टमेण्ट के पदाधिकरियों द्वारा उपाध्यक्ष से एप्रोच सड़कों को ठीक कराने का अनुरोध किया गया, जिस पर उपाध्यक्ष ने शीघ्र ही कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर लखनऊ जनकल्याण महासमिति अध्यक्ष उमाशंकर दुबे, महासमिति उपाध्यक्ष विवेक शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।