एलडीए वीसी ने जानकीपुरम विस्तार के सृष्टि और स्मृति अपार्टमेंट के बीच की सड़क पर हो रहे व्यवसायिक कार्य को रोका, दिए जांच के आदेश

आवंटियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर लखनऊ जनकल्याण महासमिति और एलडीए वीसी की बैठक

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने जानकीपुरम विस्तार के सृष्टि और स्मृति अपार्टमेंट के बीच की सड़क पर हो रहे व्यवसायिक कार्य को रोकने के आदेश देते हुए जांच के आदेश दिए हैं। लखनऊ जनकल्याण महासमिति की टीम ने आज एलडीए वीसी से मुलाकात कर मामले की शिकायत की है।

महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि लखनऊ की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज एलडीए वीसी से मुलाकात हुई थी, जिसमे जानकीपुरम विस्तार का भी मुद्दा शामिल था। उमाशंकर दुबे ने बताया कि एलडीए ने उस जमीन को व्यवसायिक कार्य हेतु बेच दिया है, जिसके नीचे सीवर लाइन पड़ी है। सड़क के किनारे रोड लाइट तक लगी है।
उमाशंकर दुबे ने बताया कि बैठक में आरडब्ल्यूए के कार्पस फंड और मेंटिनेंस के मुद्दे पर भी चर्चा हुई । एलडीए वीसी ने अगले महीने से एक एक करके आरडब्ल्यूए के कार्पस फंड देने की बात कही है।

बैठक में गोमती नगर विस्तार सेक्टर 6 में बने सुलभ आवास के 12 वर्ष बीत जाने के बावजूद कंप्लीशन सर्टिफिकेट ( सीसी ) जारी नही होने के कारण आरडब्ल्यूए का रजिस्ट्रेशन नही होने का मुद्दा भी उठा।इस मामले में डिप्टी रजिस्टार चिट्स फंड ने 2 साल पहले एलडीए से सोसायटी रजिस्ट्रेशन के लिए कंप्लीशन सर्टिफिकेट की मांग की थी, लेकिन आजतक जारी नही हो सका है। इस मामले में एलडीए वीसी ने तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए है।

लखनऊ जनकल्याण महासमिति और एलडीए वीसी के साथ हुई बैठक में उमाशंकर दुबे ने सरयू अपार्टमेंट में सुमित सिंह को आवंटित फ्लैट का भी मुद्दा उठाया। उमाशंकर दुबे ने कहा लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमती नगर विस्तार के सरयू अपार्टमेंट में दिसंबर-2020 में आओ-पहले पाओ के तहत सुमित सिंह को फ्लैट आवंटित किया था, फ्लैट संख्या-एसयू 3121 बी-3, जिसका आवंटन दिनांक 08.01.2021 को हुआ था पूरा पैसा देकर सुमित ने 1 जुलाई 2021 को रजिस्ट्री भी करा लिया। लेकिन करोङो रुपये खर्च करने के बावजूद आज तक उन्हें फ्लैट हैंडओवर नही किया जा रहा है। इसका कारण फ्लैट के ऊपर 4BHK का फ्लैट है। ऊपर ज्यादातर छत खुली हुई है। जिसमे एलडीए ने Brickcoba कराया था कारण घरों में सीलन न आये लेकिन ऊपर के छत में किसी ने Brickcoba को हटाकर टाइल लगा दिया है जिससे कारण एक तो छत कमज़ोर हुई है, छत में क्रेक आया और दूसरे टाइल लगाने के कारण सुमित सिंह के घर मे सीपेज की समस्या बनी हुई है । मामले में एलडीए वीसी ने ओएसडी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए है।

बैठक में महासमिति ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थिति लक्ष्य हाइट के आवंतियो का मुद्दा उठाया। उमाशंकर दुबे ने कहा लक्ष्य हाइट के नाम से वर्ष 2009 में अपार्टमेंट बनाने की एक परियोजना शुरू हुई थी जिसे 3 साल में पूरा करना था । लक्ष्य हाइट अपार्टमेंट के बड़ी संख्या में आवंटियों ने लखनऊ जनकल्याण महासमिति से परियोजना के संबंध में शिकायत की थी जिसके क्रम में महासमिति की टीम ने मौके का जायज़ा लिया तो पता चला अपार्टमेंट में कुल 5 टावर बनने थे जिसमें 3 टावर आज भी अधूरे है जिनका निर्माण कार्य जारी है जो 12 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक पूर्ण नही हुवा है, 3 टावर जो अधूरे है उंसके आवंटी पैसे देने के बावजूद भी अपने घर का सपना पूरा नही कर पा रहे है और वही 2 टावर जो बने भी है उसमे सुरक्षा के मानकों को पूरा नही किया गया है। फायर सिस्टम की व्यवस्था नही है, वाटर हार्वेस्टिंग का सिस्टम ही नही है, ओसी तो दूर सबसे बड़ी बात अभी तक एलडीए से कंप्लीशन सर्टिफिकेट तक नही लिया गया और नियमविरुद्ध तरीके से मानकों के विपरीत बगैर प्रोजेक्ट पूरा किये, फायर सिस्टम की व्यवस्था के बगैर 40 से अधिक परिवारों में 150 से अधिक लोगो के जीवन की परवाह किये बगैर उन्हें टावर E और D में रहने की अनुमति दे दिया गया है। एलडीए वीसी ने मामले में कार्यवाही के आदेश दिए है।

बैठक में महासमिति ने गोमती नगर विस्तार सेक्टर 1 और 4 में बने दर्जनों पार्कों के रख रखाव के मामले की जांच की मांग की है। उमाशंकर दुबे ने कहा महासमिति के निवेदन पर तत्कालीन एलडीए वीसी ने इन पार्कों के रखरखाव के टेंडर निकाले थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन 2 वर्षों में एलडीए की लापरवाही के कारण ठेकेदारों के कार्यों की ठीक से निगरानी नही हो सकी जिससे इन पार्कों का सही से विकास नही हो सका। इसी बीच ठेका समाप्त हो जाने का बहाना बनाकर ठेकेदारों ने रखरखाव करना बंद कर दिया है जिससे करोङो रुपये खर्च होने के बावजूद अब भी पार्क बदहाल है। बैठक में महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा एवं बृजेश सिंह भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!