गुडंबा थानेदार पर कार्रवाई न होने पर सामाजिक कार्यकर्ता ने दी विधानसभा के सामने आत्मदाह की चेतावनी
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ को पूर्व प्रस्तावित ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम राष्ट्रपति के कार्यक्रम के कारण स्थगित। थानेदार पर विपक्षियों के साथ मिलकर गरीब ब्राह्मण की जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप, साक्ष्य के बावजूद लखनऊ कमिश्नर ने नहीं की कोई कार्रवाई

क्राइम रिव्यू
कुशीनगर। ह्यूमन वेलफेयर इक्वल जस्टिस संस्था के कुशीनगर जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के अध्यक्षता
में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर में गुडंबा थाना जिला लखनऊ के प्रभारी निरीक्षक फरीद अहमद द्वारा सरकारी जमीन पर मदरसा बनवाने एवं मदरसा के ठीक सामने ब्राह्मण हरीश चंद्र गिरी की जमीन पर कब्जा कराने में विपक्षियों का सहयोग करने के संबंध में प्रस्तावित ज्ञापन देने का कार्यक्रम एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुरोध पर स्थगित कर दिया गया। संस्था के संस्थापक हेमन्त कुमार मिश्रा ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वह गरीब को न्याय दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने में असफल रहे तो वह विधानसभा के सामने आत्मदाह कर लेंगे।
जिलाध्यक्ष कुशीनगर अनुज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में एक समुदाय के लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके मदरसा बना लिया गया। यही नहीं, इन लोगों द्वारा बनाये गये मदरसे के सामने ब्राह्मण हरीश चंद्र गिरी की भूमि पर भी कब्जा करके निर्माण कर लिया गया। आरोप लगाया कि सरकारी व ब्राह्मण की जमीन पर कब्जा करवाने में गुडंबा थाना प्रभारी फरीद अहमद ने भी सहयोग किया।
वही संस्था के संस्थापक हेमन्त कुमार मिश्रा ने दावा किया कि भूमि पर कब्जा करवाने में प्रभारी निरीक्षक की भूमिका के साक्ष्य व वाइस रिकाडिंग उनके पास है। जो उन्होंने लखनऊ के कमिश्नर व अन्य अधिकारियों को दी है। बावजूद इसके लखनऊ कमिश्नर द्वारा गुडंबा प्रभारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। हेमन्त ने कहा कि लखनऊ के कमिश्नर व गुडंबा प्रभारी लोकप्रिय व न्यायप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को धूमिल कर रहे हैं। 

संस्था के कुशीनगर जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गोरखपुर में मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की जानी थी। लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुरोध पर कार्यक्रम को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया। जल्द ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर गरीब ब्राह्मण को न्याय दिलाया जाएगा। ऐसा न हो पाने पर वह विधानसभा के सामने आत्मदाह कर लेंगे।
गोरखपुर में राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के कारण कार्यक्रम हुआ स्थगित
हेमन्त कुमार मिश्रा ने बताया कि आज 28 अगस्त को गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ के नाम पर प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा रखी जानी थी। पूर्वांचल के लिए यह गौरव की बात है। इस कार्यक्रम को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी के अनुरोध को सम्मान देते हुए पूर्व प्रस्तावित ज्ञापन देने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

प्रदर्शन में इन्होंने किया प्रतिभाग
प्रदर्शन के दौरान संस्था के संस्थापक हेमंत कुमार मिश्रा, संस्था के जिला अध्यक्ष कुशीनगर अनुज सिंह, अंकुश सिंह, आलोक, राहुल, गजानन, संदीप, राजा, आयुग, अजय, अभिषेक, अमन यशवंत, रंजन, सुरज, गौतम, मुरतुजा, सर्वेश, उमेश, रमेश, शिवम, मंटु, विशाल, राहुल, विपिन, इमरान, हामिद, धनन्जय, सत्या, मनीष, हिमांशु, गौरव, संजय, सौरभ, राजन, दीनानाथ, सुरेश, रामचन्द्र, हरेराम, राजेन्द्र, नरेन्द्र, कन्हैया आदि मौजूद रहे।