गोसाईगंज पुलिस ने लोहा कारोबारी के मुनीम को लूटने वाले इनामी लुटेरे को किया गिरफ्तार

गोसाईगंज पुलिस ने डीजीपी साऊथ की सर्विलांस टीम की मदद से पांच आरोपियों को भेजा जेल

क्राइम रिव्यू
 

लखनऊ। गोसाईगंज पुलिस ने लोहा कारोबारी के मुनीम से लूट में 20 हजार रुपये का इनामिया वांछित लुटरे नसीम को गिरफ्तार कर लिया है। लुटरे के पास से पुलिस ने लूट का चार लाख रुपये, 12 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया है। गोसाईगंज पुलिस को यह सफलता डीजीपी साऊथ की सर्विलांस टीम की मदद से मिली है।

बताते चले कि जानकीपुरम के सेक्टर एक निवासी व लोहा कारोबारी रिपन कंसल के मुनीम भोला सिंह और गाड़ी चालक कमलेश पाल 2 अगस्त को जिला सुल्तानपुर व जिला अमेठी बकाया वसूली के लिए गए थे। जहां से उन्हें 34 लाख 50 हजार रुपये बकाये के रूप में व्यापारियों से मिला था। वापस लौटते समय बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ में तीन बदमाशों ने मुनीम से मारपीट करके रुपयों वाला बैग छीनकर फरार हो गए थे। पीड़ित रिपन ने गोसाईगंज में मुकदमा दर्ज करा था। जांच में जुटी डीसीपी साऊथ की सर्विलांस टीम व गोसाई गंज पुलिस ने लूट का सूत्रधार चालक कमलेश पाल को हिरासत में लेकर पूरे मामले का खुलासा कर दिया था। गोसाईगंज पुलिस ने चालक कमलेश व महुआ ताल निवासी शमशाद को गिरफ्तार कर 16 लाख 90 हजार तथा तालगांव सीतापुर निवासी संदीप कुमार व रेउसा निवासी अशोक कुमार से तीन लाख 75 हजार रुपये बरामद कर लिया था।
इंस्पेक्टर गोसाईगंज अमरनाथ वर्मा ने बताया कि लूट में शामिल वांछित व  20 हजार के इनामिया सीतापुर के महुआ ताल निवासी नसीम को बुधवार को हबुआपुर नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान नसीम के पास से लूट का चार लाख रुपये व एक 12 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गोसाईंगंज पुलिस इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
गिरफ्तार करने वाली थाना स्थानीय टीम:
 
1. प्र०नि० अमरनाथ वर्मा
 
2. उ0नि0 मुन्ना लाल
 
3. उ0नि0 फिरोज आलम सिद्दिकी
 
4. का0 सुशील कुमार 
5. का0 जीतेन्द्र भाटी
 
6. का0 कुलदीप कुमार
 
सर्विलांस टीम (साउथ जोन)
 
1. निरीक्षक श्रवण कुमार 
 
2. का0 सुनिल कुमार
3. का0 मनजीत सिंह
 
4. का0 रवीन्द्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!