घर मे घुसकर किशोरी से रेप, कमिश्नर की फटकार के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR

गोसाईगंज के एक गांव में युवक ने किशोरी के घर में घुसकर किया दुराचार, मां-बाप के विरोध पर पिटाई कर दी जान से मारने की धमकी
लखनऊ। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरूवार की देर रात घर में घुसे युवक ने किशोरी से दुराचार किया, किशोरी के चिखाने चिल्लाने पर बाहर सोये मां व पिता भागकर पहुंचे तो युवक ने दोनो की पिटाई कर किशोरी की मां के साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फंद लिए। दिया हुआ। बना, पीड़िता की मां का आरोप है दबंग किस्म के युवक ने परिजनो को पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी, पीड़िता ने शुक्रवार की सुबह गोसाईगंज थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की तो आरोपों पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल कर रही है। हो रहा है। शुरू, पूरे मामले का सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर की फटकार के बाद गोसाईगंज पुलिस पीड़ित मां की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व दुराचार, पास्को ए सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया।लेकिन किरकिर होने पर गोसाईगंज इंस्पेक्टर के किशोरी के बालिग होने के साथ ही प्रेम प्रसंग का मामला बताने में जुटे रहे।गोसाईगंज के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया गुरूवार की देर रात खाना खाने के बाद उन की ओर से पति के घर के बाहर बरामदगी की। सो गया। गया, देर रात 17 वर्षीय नाबालिग बेटी की चीख पुकार सुनकर दौड़े तो देखा युवक रामसुचित उर्फ नन्हक ऊ यादव दुराचार कर रहा था, जब उन्होने विरोध किया तो दबंग किस्म के रामुचित ने उसे पिटाई कर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ दिए, उसकी चीख पुकार में पड़ गई। सुनकर पति दौड़े तो युवक ने अपने साथियों को बुलायाकर पति की बुरी तरह लाठी डंडो से पिटाई कर बेटी को मैं ले लिया ,,,
लेकिन किरकिर होने पर गोसाईगंज इंस्पेक्टर बृजेश सिहं ने किशोरी के बालिग होने के साथ ही प्रेम प्रसंग का मामला बताया।