जीजीआइसी विकासनगर में आर्ट और क्राफ्ट की प्रदर्शनी
छात्राओं द्वारा पुरानी बाॅटल, दीये, ग्लास आदि पर कछुआ, लैम्प, फोटो फ्रेम, टाई एण्ड डाई से सुंदर वस्त्र , लिप्पन आर्ट, की होल्डर, मार्बल पेटिंग, टेक्सचर पेटिंग आदि बनाई कलाकृति को प्रदर्शित किया गया

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज विकास नगर में मंगलवार को आर्ट और क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें छात्राओं द्वारा पुरानी बाॅटल, दीये, ग्लास आदि पर कछुआ, लैम्प, फोटो फ्रेम, टाई एण्ड डाई से सुंदर वस्त्र , लिप्पन आर्ट, की होल्डर, मार्बल पेटिंग, टेक्सचर पेटिंग, ग्लास पेटिंग, नेमप्लेट आदि बनाई गई कलाकृति को प्रदर्शित किया गया।
फेविक्रिल की ओर से सर्टिफाइड कु निधि सोनी ने दस दिनों तक छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया था। प्रदर्शनी के दौरान करीब 800 आर्टिकल्स को प्रदर्शित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा ने तीन छात्राओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी दिये । पीडिलाइट की ओर से सीएमडीआई श्याम मोहन उपस्थित रहे। शिक्षिकाओं में बबीता वर्मा, कुमारी निशा, सीमा वर्मा, स्मिता पटेल, रंजना गुप्ता , शबनम नकवी ने मार्गदर्शन देकर छात्राओं का हौसला बढ़ाया।