नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नात्कोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में संस्कृत सप्ताह पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं, विजेता छात्राएं पुरस्कृत
महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं को संस्कृत विषय की वर्तमान में प्रासंगिकता बताई

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नात्कोत्तर महाविद्यालय अलीगंज के संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत दिवस के अवसर पर आयोजित संस्कृत सप्ताह का बुधवार को समापन हो गया। इस अवसर पर आयोजित सूक्ति लेखन, श्लोक पाठ, पोस्टर, रंगोली, प्रश्नोत्तरी, लेख प्रतियोगिता एवं व्याख्यान प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।समापन के अवसर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी द्वारा सरस्वती एवं ऋषि – मुनियों के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आरम्भ किया। तत्पश्चात “संस्कृत की प्रासंगिकता ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें कुल 09
छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वही सूक्ति लेखन में क्रमशः- प्रिंसी अवस्थी ,आरती मोर्या, कंचन यादव
श्लोक पाठ में – प्रियंका यादव , स्नेहा राजपूत, पूनम मिश्रा, पोस्टर में -अनुपम सिंह, आरती मौर्या, पूनम मिश्रा, लेख प्रतियोगिता में – पूनम मिश्रा, रंगोली प्रतियोगिता में – प्रिंसी अवस्थी, ईशा शर्मा, मनीषा रावत, शोभा रावत, कामिनी वर्मा ने बाजी मारी। विजेता प्राचार्य के हाथों से पुरस्कृत हुयी।व्याख्यान “वर्णाश्रम व्यवस्था और उसकी वैज्ञानिकता ” विषय पर आयोजित किया गया। व्याख्यान की मुख्य वक्ता डाँ. उषा मिश्रा, सहायक आचार्य संस्कृत ने प्राचीन काल में वर्णाश्रम व्यवस्था को स्थापित करने के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये उसके लाभ हानि पर चर्चा की। साथ ही यदि वर्तमान में उस व्यवस्था को लागू किया जाए तो उससे क्या लाभ होंगे। इन विभिन्न तत्वों पर चर्चा करते हुए उसकी वैज्ञानिकता को स्पष्ट किया। तत्पश्चात संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. उषा मिश्रा ने प्राचार्य महोदया के हाथो आनलाइन प्रश्नमंच का शुभारंभ छात्राओं के ज्ञानबर्धन हेतु कराया।
कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये संस्कृत विषय की वर्तमान में प्रासंगिकता को बताते हुये बच्चों को श्लोक के सही उच्चारण की विधि पर प्रकाश डाला। इस अवसर डा विवेक तिवारी, डा. शिवानी श्रीवास्तव, डा.शरद वैश्य , डाँ. शालिनी श्रीवास्तव, डा. विनीता लाल, डा. सविता सिंह, डा. पूनम वर्मा, डा. विशाखा कमल, डा. रश्मि अग्रवाल, डा. प्रतिमा शर्मा, डा. राघवेन्द्र नारायण, डा.जय प्रकाश, डा. राहुल पटेल इत्यादि समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन डा. उषा मिश्रा ने किया।