भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरज बोरा ने जनसम्पर्क कर मांगा जनता से आशीर्वाद

क्राइम रिव्यू
 
लखनऊ। उत्तर क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा ने शनिवार को फैजुल्लागंज के चार वार्डों के अलग-अलग क्षेत्र में पदयात्रा कर जनता से संवाद किया। फैजुल्लागंज के मुर्गी फार्म के आस-पास लोगों ने क्षेत्र में हुए विकास के लिए डॉ बोरा को धन्यवाद देने के साथ ही उन्हें पुनः विधायक बनने का आर्शीवाद दिया। इसी प्रकार इन्द्रपुरी कालोनी, दाउद नगर, मड़ियांव के श्रीनगर कालोनी तथा ठाकुर उत्सव लान क्षेत्र में घर-घर जाकर भाजपा के लिए मतदान की अपील की। जनसंपर्क के दौरान डॉ बोरा ने केन्द्र व प्रदेश सरकार को जनता की सच्ची हितैषी बताते हुए कहा कि विकास की रोशनी आज हर घर तक पहुंची है। सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना समेत कल्याणकारी योजनाओं की लम्बी श्रृखंला है। नारी सुरक्षा व सम्मान को सरकार ने प्राथमिकता दी है तथा कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाया है। वरिष्ठ समाजसेविका बिन्दू बोरा ने कृष्णलोक नगर, प्रियदर्शनी कालोनी, गौरभीट, नयापुरवा तथा जानकीपुरम के छुईयापुरवा क्षेत्र में महिलाओं की टोली के साथ डोर टू डोर संपर्क कर लोगों भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
डिप्टी सीएम ने किया मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
शनिवार को भाजपा उत्तर क्षेत्र का मुख्य चुनाव कार्यालय विधिवत रुप से आरम्भ हुआ। उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ दिनेश शर्मा तथा पार्टी प्रत्याशी डॉ नीरज बोरा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कार्यालय का उद्घाटन किया। डिप्टी सीएम श्री शर्मा ने उत्तर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को जीजान से जुटने की अपील की।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, चुनाव प्रभारी पुष्कर मिश्रा, नगर महामंत्री रामऔतार कन्नौजिया, पूर्व नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, पूर्व नगर महामंत्री अनुराग मिश्रा, पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी, एमएलसी बुक्कल नवाब, रामशरण सिंह, लवकुश त्रिवेदी, विशाल गुप्ता, सुदर्शन कटियार, रुपाली गुप्ता, कुमकुम राजपूत, रानी कन्नौजिया, प्रदीप शुक्ला, संतोष तेवतिया, गीता अवस्थी, अर्पणा मिश्रा, उमा मिश्रा, राघव राम तिवारी, दीपक मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, रणजीत सिंह, राम किशोर लोधी, सुधाकर त्रिपाठी, टिंकू सोनकर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दिया डॉ नीरज बोरा को समर्थन
 
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने लखनऊ उत्तर से प्रत्याशी डॉ नीरज बोरा को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। आईएमए के अध्यक्ष डॉ मनीष टंडन, सचिव डॉ संजय सक्सेना ने अपील करते हुए कहा कि चिकित्सक बन्धु पूरी तरह जुटकर डॉ बोरा को पुनः जिताने के लिए संकल्पित हों। उल्लेखनीय है कि डॉ नीरज बोरा आईएमए के अध्यक्ष रहे चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!