भारतीय जन उद्योग व्यापार मंडल द्वारा 15 अप्रैल से चार दिन तक बाजार बन्दी का निर्णय
संगठन ने प्रदेश में लॉक डाउन लगाने की मांग की

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। करोना महामारी के दृष्टिगत भारतीय जन उद्योग व्यापार मंडल ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि लखनऊ जिले के सभी प्रतिष्ठान 15 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ तिवारी एवं प्रदेश महामंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने भी व्यापारियों से अपील की है कि वे स्वयं सुरक्षित रहें अपने परिवार को सुरक्षित रखें एवं करोना की चेन को तोड़ने के लिए अगले कुछ दिनों तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखें आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे अगर किसी व्यापारी को कोई समस्या हो व्यापार मंडल से उसके लिए उसकी मदद के लिए तैयार हैं।
सरकार सरकार से अपील की जाती है शीघ्र से शीघ्र पूरे प्रदेश में लॉक डाउन लगाएं जिससे करोना कि तो चेन को तोड़ा जा सके। सरकार द्वारा कोई कदम न उठाने पर व्यापार मंडल ने स्वयं निर्णय लिया है कि सभी व्यापारी मिलकर ही अपने क्षेत्र की दुकानों को बंद रखेंगे एवं करोना कि चेन को तोड़ने का प्रयास करेंगे।
सभी व्यापारियों से अपील है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अपने प्रतिष्ठान को बंद रखें एवं बहुत ही आवश्यक हो तभी घर के बाहर निकले मास्क का प्रयोग करें समय समय पर सेनीटाइजर एवं साबुन से हाथ धोते रहें जिससे हमारा व्यापारी भाई हमारा समाज सुरक्षित रहें हमें विश्वास है कि शीघ्र ही हम इस करोना कि चेन को तोड़कर फिर से मुख्यधारा में पहले की तरह अपना व्यापार प्रारंभ करेंगे।
लखनऊ के सभी व्यापार मंडल ने निर्णय लिया है कि आने वाले 4 दिनों तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे।
कल्याणपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा कुर्सी रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल रावत नहर रोड के अध्यक्ष विनोद सिंह, मड़ियाव के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला आदि व्यापार मंडल के अध्यक्षों ने बंद का समर्थन किया है तो हम सभी व्यापारियों से अपील की है अगले 4 दिनों तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखें।