भारत में जनसांख्यिकीय लाभांश : अवसर और चुनौतियाँ विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज इन सोशल वर्क एंड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, उत्तर प्रदेश सरकार, समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय ने किया आयोजन

क्राइम रिव्यू                                                          लखनऊ। सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज इन सोशल वर्क एंड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, उत्तर प्रदेश सरकार, समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय ने ” भारत में जनसांख्यिकीय लाभांश: अवसर और चुनौतियाँ” विषय के साथ “विश्व जनसंख्या दिवस” के अवसर पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया।यह कार्यक्रम एक ऑनलाइन मंच के माध्यम से आयोजित किया गया जिसमें शैक्षणिक क्षेत्र से सौ अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

सत्र की शुरुआत कार्यक्रम की मॉडरेटर सुश्री अंजलि मिश्रा, रिसर्च स्कॉलर, समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और संरक्षक, प्रो आलोक कुमार राय, कुलपति, विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया। सुश्री मिश्रा ने कार्यक्रम की थीम पेश करके सत्र की शुरुआत की और “विश्व जनसंख्या दिवस” के बारे में बताया।

सुश्री अनविशा सागर पांडेय, समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय ने वेबिनार में सम्मिलित हुए सभी अतिथियों के साथ प्रतिभागियों का स्वागत किया स्वागत और सत्र को डॉ गरिमा सिंह, आयोजन सचिव, सहायक प्रोफेसर, समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपा, जिन्होंने जनसांख्यिकी विषय की प्रासंगिकता और आज के युग में इसका महत्व  के साथ वेबिनार के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला।  कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. अरुण कुमार शर्मा, पूर्व एमेरिटस फेलो, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर और अन्य वक्ता प्रो. महेश नाथ सिंह, समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं वर्तमान समय में सहायक प्रोफेसर के पद पर राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान में कार्यरत, ने अपने भाषण में पूरे भारत में जनसांख्यिकी में पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों के बारे में उल्लेख किया और अवधारणा के बारे में स्पष्टता देने के लिए जनसांख्यिकीय लाभांश का अर्थ भी समझाया।

प्रो. शर्मा ने जनसांख्यिकीय खिड़की की अवधारणा का वर्णन किया और “विश्व जनसंख्या दिवस” मनाने के उद्देश्य को स्पष्ट किया और यह न केवल जनसांख्यिकी पर जागरूकता फैलाने के बारे में है बल्कि लिंग, गरीबी, मृत्यु दर, मानवाधिकार और सशक्तिकरण जैसे मुद्दों से भी संबंधित है। तथा महिलाओं का “अप्रत्यक्ष लोकाचार” कैसे है, उल्लेख किया। उन्होंने आगे महत्वपूर्ण उपाय करने की आवश्यकता पर चर्चा की, क्योंकि जनसांख्यिकीय लाभांश धीरे-धीरे “जनसांख्यिकीय खतरे” में बदल रहा है। प्रो. शर्मा ने उत्तर प्रदेश की प्रस्तावित “जनसंख्या नीति” 2021-2030 के मसौदे के बारे में भी बताया। उन्होंने आगे इसके पक्ष और विपक्ष पर प्रकाश डाला और लिंग के आधार पर विभिन्न प्रोत्साहन प्रदान करने के विचार के बारे में बताया जिससे लैंगिक असमानता भी बढ़ेगी। उन्होंने इस सुझाव के साथ निष्कर्ष निकाला कि जनसंख्या नीति-मसौदे को संशोधित किया जाना चाहिए। चर्चा में यह भी शामिल था कि भारत में जनसांख्यिकी के क्षेत्र में समाजशास्त्र और समाज कार्य कैसे प्रासंगिक हैं और भारतीय परिवेश में इसका संदर्भ कैसे मदद कर सकता है।

कार्यक्रम के बाद एक खुला सत्र हुआ जहां प्रतिभागियों ने वक्ताओं के साथ सक्रिय रूप से बातचीत की और विषय के बारे में अपनी शंकाओं और चिंताओं को व्यक्त किया।

समापन भाषण कार्यक्रम के संयोजक और विभागाध्यक्ष, समाज कार्य, लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो. अनूप कुमार भारतीय द्वारा रखा गया, जिन्होंने इस तरह के वेबिनार आयोजित करने के महत्व का वर्णन किया और वक्ताओं द्वारा दिए गए सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को संक्षेप में बताया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन टीम ने बडी भूमिका निभाई जिसमें सुश्री सदफ अंसारी, सुश्री भव्या श्रीवास्तव, सुश्री फामिया चौधरी, श्री अभिषेक पांडे, सुश्री समन आब्दी, सुश्री तंजिला सिद्दीकी, सुश्री अमरीन खान, श्री अखिलेश प्रताप सिंह, सुश्री हरीम फातिमा नोमानी, सुश्री गौरी कुमार शामिल थीं। सर्वज्ञ अस्थाना, सुश्री यामिनी दुबे, सुश्री स्तुति चंद्र, सुश्री पक्षालिका मानसिंह, सुश्री श्वेता जायसवाल तथा दिव्या अरोरा ने अपना योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन श्री अश्विनी पाल, रिसर्च स्कॉलर, समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!