महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबानी आतंकी से करने पर शायर मुनव्वर राणा का पुतला फूंक कर किया विरोध प्रदर्शन
मुनव्वर राणा के खिलाफ बाल्मीकि समाज का आंदोलन जारी रहेगा-: राम सिंह बाल्मीकि

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। भगवान महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबानी आतंकी से किए जाने पर आज अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य राम सिंह बाल्मीकि के नेतृत्व में परिवर्तन चौक स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर परिषद पर शायर मुनव्वर राणा का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य राम सिंह बाल्मीकि ने कहा कि शायर मुनव्वर राणा हमेशा देश विरोधी बातें और बयान देते रहते हैं। इस बार उन्होंने हम सबके आधार भगवान महर्षि बाल्मीकि की तुलना तालिबानी आतंकी से कर कर हम सबको ठेस पहुंचाने का कार्य किया है जब तक मुनव्वर राणा के खिलाफ कठोर कार्यवाही बाल्मीकि समाज का आंदोलन जारी रहेगा।
पुतला दहन करने वाले में दुर्गेश प्रधान, नितिन प्रधान, संतोष बाल्मीकि, अजय महर्षि, अखिलेश कुमार, राजेन्द्र बाल्मीकि, रोहित सिंह बाल्मीकि, सुरेंद्र चौधरी, सुमित बाल्मीकि, संदीप चौधरी, दुर्गेश बाल्मीकि, दीपाली चौधरी, सनी बाल्मीकि, प्रदीप बाल्मीकि, रचित, जगदीश, नवीन कुमार,राजू व नागरिक उत्थान संस्थान, महर्षि बाल्मीकि युवा संस्थान, उप्र सफ़ाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य शामिल थे।इसके पूर्व शनिवार को मेरे द्वारा हजरतगंज कोतवाली में मुनव्वर राणा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जा चुकी है मैंने उसी दिन कहा था कि अगर पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तो मुनव्वर राणा के खिलाफ पुतला दहन का कार्य किया जाएगा वह आज संपन्न हुआ।