माई ओलम्पिया फिटनेस जोन में लगे वैक्सिनेशन कैम्प में 500 लोगों ने कोविड शील्ड का टीका लगवाया
वैक्सिनेशन के लिए सुबह से फिटनेस जोन में लग गई भीड़

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी को रोकथाम के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा वृहद स्तर पर कैम्प लगाकर वैक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी माई ओलम्पिया फिटनेस जोन के सीईओ नागेश राज की ओर से सोमवार को कल्याणपुर स्थित फिटनेस जोन परिसर में मुफ्त वैक्सिनेशन कैम्प लगाया गया। कैम्प में 500 लोगों ने कोविड शील्ड की पहली व दूसरा टीका लगवाया।

अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से लगाये गए इस कैम्प में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। 18 वर्ष व उससे ऊपर के युवक-युवतियां, महिलाएं और पुरुष लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए।

कैम्प में ऑन स्टॉप रजिस्ट्रेशन के बाद लोगों को टीका लगाया गया।
कैम्प के आयोजक व माई ओलम्पिका जिम के सीईओ नागेश राज ने बताया कि सरकार की मंशा और क्षेत्रीय लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में 500 लोगों को वैक्सिनेशन किया गया। कैम्प को सफल बनाने में अमरेश कुमार, सदफ सिद्दीकी, ज्योति गुप्ता, रवि सिंह, ऋषि मिश्र, दिनेश कश्यप, राकेश वर्मा, छाया कश्यप आदि ने सहयोग किया।