मोहर्रम पर शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च
एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में फ्लैग मार्च में आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। मोहर्रम के त्योहार के मद्देनजर शांति और सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए मंगलवार को पश्चिम जोन की पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च किया गया। एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में फ्लैग मार्च रोमी दरवाजा से होते हुए पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया।
एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि फ्लैग मार्च कर अशांति पैदा करने की कोशिश करने वालों को चेताया गया है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने जन सामान्य का आह्वान किया कि इस त्योहार में सब लोग मिल कर त्योहार मनाएं, सबकी भावनाओं का सम्मान करें और प्रशासन का सहयोग करे