रंग-बिरंगे फूलों से गुलजार होंगे एलडीए के पार्क

पार्कों के सौन्दर्यीकरण के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एनबीआरआई के साथ साइन किया एमओयू,

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के पार्क जल्द ही रंग-बिरंगे फूलों से गुलजार होंगे। इसके लिए प्राधिकरण ने सोमवार को राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के साथ एक एमओयू साइन किया है। इसके तहत एनबीआरआई द्वारा चरणबद्ध तरीके से एलडीए के पार्कों में अर्बन फ्लोरिकल्चर का काम कराया जायेगा। यह न सिर्फ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा बल्कि इससे पार्कों में पक्षियों और तितलियों की संख्या में भी इजाफा होगा।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि प्राधिकरण के पार्कों के सौन्दर्यीकरण के क्रम में एनबीआरआई के साथ यह एमओयू साइन किया गया है। इसके तहत पार्कों में सजावटी व आकर्षक फूलों की खेती के साथ ही अन्य उपयोगी पौधों की विविधिता बढ़ाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जनेश्वर मिश्र पार्क तथा बाद में रिवर फ्रंट, ईको गार्डेन समेत एलडीए के अन्य जोनल पार्कों में एनबीआरआई के सहयोग से अर्बन फ्लोरिकल्चर का कार्य कराया जायेगा। इस कार्य से पार्कों में आने वाले पर्यटकों को तो प्रोत्साहन मिलेगा ही, साथ ही पक्षियों और तितलियों की संख्या में भी स्वाभाविक वृद्धि होगी, जोकि पर्यावरण प्रेमियों को लुभाने का कार्य करेगी। सचिव ने बताया कि एमओयू में हुए समझौतों के अनुसार एनबीआरआई द्वारा विविध प्रकार के पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके अलावा पार्कां के रख-रखाव करने वाले विभागीय कर्मचारियों को भी एनबीआरआई के वैज्ञानिकों द्वारा अर्बन फ्लोरिकल्चर का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!