राजेश कुमार ऑटो मोबाइल सेक्टर के प्रदेश अध्यक्ष बने
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में हुआ सर्वसम्मति से चुनाव

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की बैठक कुर्सी रोड स्थित कीर्तिका मोटर्स पर संपन्न हुई। बैठक में ऑटो मोबाइल सेक्टर व्यापारियों ने सर्वसम्मति से राजेश कुमार को ऑटो मोबाइल सेक्टर का प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश चुना।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे व चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ने राजेश को प्रदेश अध्यक्ष का सदस्यता प्रमाणपत्र सौंपा। बैठक में अनिल दिवाकर, संदीप, इमरान, दिलीप कुमार, ललित मिश्रा, रामस्वरूप सिंह, मिंटू सिंह, राम लखन, अनूप कुमार, रवि कुमार, राज सिंह, विनीत सिंह, सनी सिंह, विजय सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, साकेत सेठ, संदीप बर्मा, विशाल शर्मा, इमरान, मोईद खान, कुमार, इमाद बैग, इमरान, इलियास इत्यादि उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी तरफ संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव नीलेश सिंह की उपस्थित में कुर्सी रोड आदर्श पैलेस पर दूसरे दिन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि खाद लाइसेंस पंजीकृत कैंप में भारी संख्या में व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इस मौके पर विभागीय अधिकारी संतोष तिवारी, कमलेश शुक्ला अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।