रिलीज से पहले अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन निशाने पर, राइटर कनिका ढिल्लों बनी इसका कारण
'रक्षा बंधन' की लेखक कनिका ढिल्लों ने मोदी सरकार और बीजेपी के खिलाफ कई ट्विट्स किए, उन्होंने ईद के मौके पर सभी को बधाई दी लेकिन हिंदू त्यौहारों की आलोचना की

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बहिष्कार के बाद अब फिल्म रक्षाबंधन का भी बहिष्कार करने की मांग शुरू हो गई है। फिल्म की लेखक कनिका ढिल्लों के हिंदूफोबिक ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फिल्म विवादों में आ गई है #KanikaDhillon और #BoycottRakshaBandhanMovie ट्वीटर पर ट्रेंड हो रहा हैं।दरअसल पूरा मामला यह है कि फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की लेखक कनिका ढिल्लों ने मोदी सरकार और बीजेपी के खिलाफ कई ट्विट्स किए हैं। उन्होंने ईद के मौके पर सभी को बधाई दी लेकिन हिंदू त्यौहारों की आलोचना की। उन्होंने हिंदू संस्कृति को भी अपनी पोस्ट में कई बार टारगेट किया हैं।
पुराने ट्विट्स का स्क्रीनशॉट लेकर अब सोशल मीडिया पर कनिका ढिल्लों द्वारा लिखी गयी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के बहिष्कार की मांग हो रही हैं। एक ट्विट में कनिका ने लिखा था पार्किंग में हॉस्पिटल में बेड मिलने का इंतजार करते हुए मर रहे हैं… ये अच्छे दिन हैं. इंडिया सुपर पावर है. और गौ माता के मूत्र पीने से कोविड चला जाएगा।
11 अगस्त को रिलीज हो रही हैं फिल्म
रक्षाबंधन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।” फिल्म आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है लेकिन उससे पहले ही फिल्म के बहिष्कार की मांग होने लगी हैं।