लखनऊ : गुडम्बा में नशे के आदी गैस चूल्हा रिपेयरिंग मैकेनिक ने गहराई से काटी हाथ की नस, मौत
कुछ माह पूर्व भी किया था आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। गुडम्बा थाना क्षेत्र के छुइयापुरवा चौराहा के पास झोपड़ी में रहने वाले कल्लू सोनी उर्फ अशोक सोनी (35) ने शनिवार को हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर गुडम्बा ने शव को पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नशे का आदी था और कुछ माह पूर्व भी नस काटकर आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। 

इंस्पेक्टर गुडम्बा मुहम्मद अशरफ ने बताया कि ग्राम अमौवली कला थाना रामनगर, बाराबंकी निवासी कल्लू सोनी छुइयापुरवा चौराहे के पास झोपड़ी में रहता है।
वह गैस चूल्हा रिपेयरिंग का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिवार में पत्नी निशा सोनी, बेटा प्रिंस (10) व बेटी ईशु (3) है। घटना के समय पत्नी बच्चों समेत पहाड़पुर स्थित मायके गई हुई थी। घटना की सूचना पाकर पत्नी निशा भी मौके पर पहुंची। निशा ने बताया कि पति कल्लू नशे का आदी था। पूर्व में भी उसने नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की थी। लेकिन इस बार घर में कोई नहीं था। मृतक ने अपने बाएं हाथ का गहराई से नस काटकर आत्महत्या कर ली। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक की पत्नी निशा ने पति के आत्महत्या करने की तहरीर दी है।