लखनऊ: गुड़म्बा थानेदार मुहम्मद अशरफ को दी गई विदाई
गैर जनपद हुआ तबादला, तीन माह तक संभाली गुड़म्बा थाने की कमान

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। गुड़म्बा थाना के प्रभारी निरीक्षक मुहम्मद अशरफ का तबादला गैर जनपद होने पर शनिवार को क्षेत्रीय लोगों व साथी पुलिस कर्मियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित करके विदाई दी गई। वह तीन माह से गुड़म्बा थाने पर तैनात थे।
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने कहा कि थानेदार जैसे जिम्मेदार पद पर रहकर साथी कर्मियों के साथ क्षेत्र की जनता के प्रति शालीनता से व्यवहार करते हुए बेदाग तरीके से कार्यकाल को पूरा किया। वही इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को साधुवाद देते हुए अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की सलाह दी। इस दौरान थाना के कर्मियों व क्षेत्रीय लोगों द्वारा इंस्पेक्टर को पुष्प गुच्छ, शॉल व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के महासचिव बब्बू पांडे, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी गुड़िया निगम, सर्वोदय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल शुक्ला, टेढ़ी पुलिया सर्वोदय व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत शुक्ला समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग, समाजसेवी व पत्रकार उपस्थित रहे।