लखनऊ : गोसाईंगंज में ठेकेदार के हत्यारोपी नामजद पांच आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने आला कत्ल बरामद, जेल भेजे गए हत्यारोपी

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। गोसाईंगंज पुलिस ने छह दिन पहले हनुमान मंदिर के परिसर में ठेकेदार की पीट कर हत्या करने के नामजद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल आलाकत्ल लाठी डंडे बरामद किया है। पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज अमरनाथ वर्मा ने बताया कि मूल रूप से हरदोई जनपद के बालामऊ के जयसिंहपुर निवासी ठेकेदार निर्मल अग्निहोत्री कस्बे के बाजार वार्ड में परिवार सहित रहते थे। बीते शुक्रवार को वह महावीर ट्रस्ट की जमीन पर हनुमान मंदिर के पीछे निजी बैंक का निर्माण कार्य करा रहे थे। इस बीच मन्दिर के पुजारियों से विवाद हो गया था। जिसके बाद पुजारीयों ने ठेकेदार को हनुमान मन्दिर के अंदर लाठी डंडों लात घूसों से पीट पीट कर हत्या कर दी। आरोपियो ने शव को चैनल के बाहर फेंक दिया था। इस मामले में मृतक ठेकेदार के लड़के प्रतीक ने मन्दिर के पुजारी ओम प्रकाश उर्फ सत्तू, चन्द्र भान, भीष्म कुमार उर्फ पप्पू, रविन्द्र, धर्म राज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद गोसाईंगंज पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने बताया कि अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ सत्तू, धर्मराज, वीरेंद्र, रविंद्र कुमार, चंद्रभान को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। साथ ही पुलिस ने इनकी निशान देही से आला कत्ल बरामद किया गया है।