लखनऊ : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कराई थी पीआरओ पति की हत्या, तीन गिरफ्तार
मडियांव पुलिस व क्राइम ब्रांच ने किया घटना का खुलासा, तमंचा व कारतूस बरामद

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। ग्लोब डायग्नोस्टिक के पब्लिक रिलेशन आफिसर (पीआरओ) आशुतोष सिंह की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी। मडियांव पुलिस व क्राइम ब्रांच ने मृतक की पत्नी, हत्यारोपी प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा कर दिया। मृतक का शव 24 अगस्त को आईआईएम रोड पर यादव चौराहा के पास मिला था। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी के पास से हत्या में इस्तेमाल तमंचा, एक कारतूस व घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार को बरामद किया है।
महर्षि नगर, मडियांव निवासी आशुतोष सिंह सीतापुर रोड स्थित ग्लोब डायग्नोस्टिक सेंटर में पब्लिक रिलेशन आफिसर था। बड़े भाई राजेश सिंह ने बताया कि 23 अगस्त की शाम 7 बजे किसी अज्ञात का फोन आने पर वह बिना बताए चला गया। देर रात तक वापस नहीं आने पर मडियांव थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 24 अगस्त को आशुतोष सिंह का शव आईआईएम रोड, यादव चौराहा से पहले सर्विस लेन सड़क के किनारे मिला था।

मृतक के फोन कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के जरिए हत्यारोपी तक पहुंची पुलिस
पीआरओ का शव मिलने के बाद मडियांव पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक के फोन डिटेल और आसपास की सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल शुरू की। शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी प्रीति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह की बाइट
हत्यारोपी प्रेमी के साथ शुरू की थी सरकारी नौकरीं
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि मृतक आशुतोष की पत्नी प्रीती सिंह और हेमेन्द्र प्रताप यादव प्राथमिक विद्यालय औरास जिला उन्नाव में सहायक अध्यापक थे। इसी दौरान दोनों में प्रेम सम्बन्ध हो गया था। वर्ष 2021 में हेमेंन्द्र का इटावा व प्रीती का तबादला हरदोई हो गया था। जुलाई 2021 में प्रीती की शादी आशुतोष से हो गई। शादी के बाद प्रीती ने हेमेन्द्र से बात करनी बंद कर दी थी, लेकिन पति आशुतोष से संतुष्ठ न होने के कारण अपनी सभी बातें साथ के ही सहायक अध्यापक सुनील कुमार से बताती थी और सुनील पूरी बातें हेमेन्द्र को बताता था। जिसके बाद हेमेन्द्र और प्रेमिका के साथ मिलकर आशुतोष को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त हेमेन्द्र प्रताप यादव और सुनील कुमार निवासी- फ्रेन्ड्स कालोनी इटावा के साथ ही मृतक की पत्नी प्रीती को गिरफ्तार किया है।
शादी से पहले भी प्रेमी के साथ भागी थी मृतक की पत्नी
प्रीती शादी के पहले भी प्रेमी हेमेन्द्र के साथ भाग गई थी। जिस पर प्रीती के परिवारीजनों ने इसकी एफआईआर भी उन्नाव जिले में दर्ज कराई थी। बाद में इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।
दवा सप्लाई में ज्यादा लाभ दिलाने के बहाने बुला, मार दी गोली
एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह ने बताया कि
23 अगस्त को हेमेन्द्र ने आशुतोष को दवा सप्लाई में अधिक लाभ कमाने के बहाने से बुलाया। फिर आशुतोष को ब्रेजा कार से आईआईएम रोड की तरफ गए। आशुतोष के मोबाइल देखते समय हेमेन्द्र ने तमंचे से गोली मारकर आशुतोष की हत्या की और शव सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया।