लखनऊ : मडियांव में बिना मानकों के चल रही प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
दमकल की 12 गाड़ियों ने तीन घण्टे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। मड़ियांव के रैथा रोड कमलाबाद बढ़ौली में रविवार सुबह प्लास्टिक सामान बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री से धुआं व तेज आग की लपटें निकलती देख सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस व अग्निशमन विभाग के कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियों ने आग पर तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। वही हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी के मुताबिक फैक्ट्री बिना मानकों के चल रही थी। फैक्ट्री में स्मोक डिटेक्टर अथवा फायर फाइटिंग के उपकरण नहीं थे। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।




अलीगंज निवासी सुनील बंसल की रैथा रोड कमलाबाद बढ़ौली में डायमंड नाम से प्लास्टिक फैक्ट्री है। फैक्ट्री में कुर्सी, टेबल, फ्रिज का स्टैंड व अन्य सामान बनाया जाता है। रविवार सुबह सात बजे के करीब फैक्ट्री परिसर में बने गोदाम में आग लग गई। धुंआ व आग की लपटे निकलता देख कर्मचारियों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। कर्मचारियों ने सबमर्सिबल पंप स्टार्ट कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
फैक्ट्री के पास ही स्थित बीकेटी फायर स्टेशन की दमकल भी मौके पर पहुंच गई। आग बढ़ते देख आसपास के फायर स्टेशन से भी गाड़ियां मंगाली गई। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि आग बड़ी थी। समय रहते काबू पा लिया गया था। फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान होने से आग बुझाने में दिक्कत आ रही थी। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता लग सकेगा।
बीए सेट पहनकर दमकल कर्मियों ने बुझाई आग
प्लास्टिक फैक्ट्री होने से प्लास्टिक जलने पर दम घोटू और काले धुएं से आग बुझाने पर दककल कर्मियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। काला धुएं के बादल से छाने से आसपास अंधेरा सा छा गया। वहीं दमकल कर्मियों और आस पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। दमकल कर्मियों ने इसके बाद बीए (ब्रीदिंग आपरेटस सेट) पहनकर आग बुझाने का काम किया। आग लगने की सूचना पर बीकेटी फायर स्टेशन की गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंची। इसके बाद चौक, हजरतगंज, गोमतीनगर व इंदिरानगर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियों एक दर्जन गाड़ियां बुलाई गई। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।