लखनऊ : रुपयों के लालच में दामाद और नातियों ने गला दबाकर की थी बुजुर्ग की हत्या, गिरफ्तार
चिनहट पुलिस ने मास्टर माइंड दामाद समेत चार हत्यारोपियों की गिरफ्तार कर हत्या का किया खुलासा

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। चिनहट के जुग्गौर निवासी गोपी कश्यप (70) की हत्या रुपयों के लालच में उसके छोटे दामाद ने साढू के लड़कों के साथ मिलकर की थी। चिनहट पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड छोटे दामाद दिलीप कुमार और तीन नातियों को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा करने का दावा किया है।
जुग्गौर निवासी गोपी कश्यप (70) पत्नी श्यामा कश्यप के साथ रहते थे। उनके परिवार में तीन बेटियां, दामाद और नाती हैं। बड़ी बेटी मुन्नीदेवी मायके से ही कुछ दूर रहती हैं। वहीं, सुनीता और उसका पति रामशरण कुर्सी रोड पर रहते हैं। जबकि छोटी बेटी रितू कश्यप माता पिता की देखभाल करने के लिए पति दिलीप कश्यप के साथ मायके में रह रही है। 28 अगस्तर शनिवार की सुबह गोपी अपनी चारपाई पर मृत पाए गए थे। उनके कानों से खून बह रहा था। गले पर भी रस्सी जैसी चीज से कसे जाने के निशान मिले थे। जिसके बाद रितू ने बहनोई रामशरण और मुन्ना पर हत्या करने का शक जताते मुकदमा दर्ज कराया था। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
तीन करोड़ रुपये की बेची जमीन बनी हत्या की वजह
जांच के दौरान रितू ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि पिता गोपी ने कुछ दिन पूर्व तीन करोड़ रुपये की जमीन बेची थी। रुपयों में बहनोई रामशरण और मुन्ना भी हिस्सा मांग रहे थे। इसको लेकर दोनों लोग झगड़ा भी कर चुके थे।
वादिनी का पति ही निकला हत्या का मास्टरमाइंड
एडीसीपी पूर्वी सै. कासिम आब्दी ने बताया कि परिवार के सदस्यों के बयान व जांच में निकले बिंदुओं के आधार हत्या का मास्टरमाइंड वादिनी रितू का पति दिलीप कश्यप ही निकला। जिसने अपने साढू के लड़कों के साथ मिलकर सोते समय बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी। दामाद दिलीप के साथ पुलिस ने मृतक की हत्या में शामिल नाती जयसिंह उर्फ पिंटू, शिव सिंह उर्फ टिंकू व मनीष को गिरफ्तार कर लिया।