लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण सील किया
चिनहट में बिना मानचित्र स्वीकृत निर्माण कार्य कराए जाने पर अपार्टमेंट सील

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। लविप्रा के वीसी के निर्देश पर अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में चिनहट में बिना मानचित्र स्वीकृत निर्माण कार्य कराए जाने पर उसे सील कर दिया।प्रवर्तन, जोन-1 के विहित प्राधिकारी अमित राठौर ने बताया कि थाना-चिनहट के अन्तर्गत राम किशोर वर्मा पुत्र हनुमानदीन वर्मा व अन्य द्वारा खसरा संख्या 162, परी इन्क्लेव, ग्राम भैंसोरा, निकट जे.डी.ए. लाॅन, लखनऊ पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 5000 वर्गफिट के क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से भूतल+4 तल भवन की फिनिशिंग इत्यादि का कार्य कर रहे थे। जिसपर अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण व क्षेत्रीय पुलिस बल की सहायता से सील कर दिया गया।