लायंस क्लब वरिशा ने ‘एक पौधे का उपहार’ के तहत बांटे पौधे
लायन विनोद कुमार ने बताया कि 'एक पौधे का उपहार' कार्यक्रम में कुछ छोटे पौधे और कुछ फल वाले पौधों का वितरण किया गया

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। “लायंस क्लब लखनऊ वरिशा” ने सोमवार आदर्श पार्क, प्रियदर्शिनी कालोनी में ‘एक पौधे का उपहार’ कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कॉलोनी के लोगों को उपहार स्वरूप पौधों का वितरण किया गया।कार्यक्रम में लायंस क्लब के रीजनल चेयरपर्सन विनोद कुमार, जोनल चेयर पर्सन और क्लब सेक्रेटरी आर. के. रावत, क्लब अध्यक्ष बिंदेश्वरी देवी, उपाध्यक्ष रेखा रावत, कोषाध्यक्ष रेहाना हुदा, कैबिनेट सेक्रेटरी फरजाना कमाल, सदस्य राज किशोर तथा कालोनी से रेखा शुक्ला, रंजना गुप्ता, शशि सिंह, कुसुम यादव तथा गोपाल गुप्ता, रीमा और धर्मेंद्र उपस्थित थे।
लायन विनोद कुमार ने बताया कि ‘एक पौधे का उपहार’ कार्यक्रम में कुछ छोटे पौधे और कुछ फल वाले पौधों का वितरण किया गया। क्लब लगातार पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधा वितरण का अभियान चला रहा है।